Next Story
Newszop

DU में पढ़ीं देश की सबसे सुंदर महारानी का बदला अंदाज, साड़ी वाला शाही रूप छोड़ स्कर्ट में दिखे राधिकाराजे के ठाठ

Send Push
फैशन के मामले में बस बॉलीवुड हसीनाएं ही आगे नहीं हैं, देश की कई खूबसूरत रानी और राजकुमारी भी किसी से कम नहीं हैं। तभी तो जब भी राजपरिवार की महिलाओं की चर्चा होती है, तो उनका शाही अंदाज सबका ध्यान खींच लेता है। इसी कड़ी में अब फोर्ब्स के अनुसार, देश की सबसे सुंदर महारानी का टैग पाने वाली बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ का बदला हुआ अंदाज सबका दिल जीत रहा है।

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली महारानी अपने रॉयल साड़ी लुक्स के लिए अलग पहचान रखती हैं। लेकिन, इस बार महारानी स्कर्ट- टॉप पहनकर ही बाजी मार गईं। जिसमें भी उनके शाही ठाठ जरा भी कम नहीं हुए। तभी तो उनका अंदाज लोगों को भी खूब भा रहा है। यकीन न हो तो आप खुद ही उनके लुक पर नजर डाल लीजिए, जो आपको भी पसंद आएगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @radhikaraje)
दिखाया रॉयल स्वैग image

दुनिया के सबसे बड़े घर, गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहने वाली महारानी का सादगी भरा रूप देखने को मिलता है। जहां वह कभी 100 साल पुरानी पैठणी साड़ी में नजर आती हैं, तो भी बनारसी साड़ी पहन अपनी सुंदरता दिखा जाती हैं। लेकिन, इस बार वह पिंक स्कर्ट- टॉप पहनकर भी सबका स्टाइल से मात दे गईं। जहां उनका रॉयल स्वैग कमाल का लगा।



ऐसा है टॉप image

महारानी राधिकाराजे के लुक की डीटेल्स पर ध्यान दें, तो उन्होंने पिंक कलर का फुल स्लीव्स टॉप पहना है। जिसकी हाई मॉक नेकलाइन है। इसमें हल्का-सा रफल्ड डीटेलिंग के साथ कॉलर दिया, जो बैक साइड में स्लिट कट देकर एक बटन के साथ टाई हुआ। जिससे इसे सिंपल होने के बाद भी शानदार लुक मिला, तो कंधे के पास प्लीट्स देकर बनाई फुल स्लीव्स का शर्ट स्टाइल भी बढ़िया लगा। जहां टॉप पर लगा ब्रोच इसे क्लासी वाइब दे गया।


बेसिक स्कर्ट भी लगी क्लासी image

महारानी का सिर्फ टॉप ही बेसिक नहीं है, उनकी मैचिंग स्कर्ट भी एकदम सिंपल- सोबर है। जिसे पतली- पतली प्लीट्स देकर बनाया और इसमें उन्होंने अपने टॉप को हल्का लूज फिट देते हुए टक इन कर लिया। जिससे एंकल लेंथ स्कर्ट और टॉप का कॉम्बिनेशन कमाल का लगा और इसे महारानी राधिकाराजे का स्टाइल करने का तरीका तो और भी गजब का है।



ये एक्सेसरीज की स्टाइल image

जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो राधिकाराजे गायकवाड़ ने बेसिक लेकिन क्लासी एक्सेसरीज वियर की। स्टाइलिश पर्ल्स ईयररिंग्स और फ्लोरल रिंग कमाल की लगी, तो ऑरेंज शेड चश्मा लुक में कूल वाइब्स भी ऐड कर गए। जिसे उन्होंने वाइट पॉइंटेड फ्लैट बेली के साथ स्टाइल किया।


बैग से लगाया देसी तड़का image

भले ही महारानी ने वेस्टर्न कपड़े पहने हैं, लेकिन अपने बैग के साथ उन्होंने लुक में देसी तड़का लगा दिया। जयपुरिया स्टाइल शोल्डर बैग हैंडमेड है, जिस पर मल्टीकलर थ्रेड से काम हुआ है और मिरर वर्क ने इसकी खूबसूरती को बढ़ा दिया। जिसे उन्होंने शान के साथ स्कर्ट के साथ कैरी किया और छा गईं। तभी तो महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ से नजरें इधर- उधर गई ही नहीं। जिनकी तो राजकुमारी बेटियों का स्टाइल भी काफी कमाल का है।

Loving Newspoint? Download the app now