अब रही सफाई की बात तो इसके लिए आप कुछ आसान और घरेलू उपाय को भी आजमा सकते हैं। होममेड क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाकर आप मिनटों में क्लीनिंग कर सकते हैं। अच्छी बात है कि हैं ये बिल्कुल भी महंगा नहीं है। घर में रखी या बाजार से सस्ते में आनी वाली चीजों से बनकर तैयार हो सकता है।
जरूरी सामान...

- 1 स्प्रे बोतल, नारियल तेल
- 1 सूती कपड़ा, 1 टूथब्रश
- 1 से 2 चम्मच टाटरी पाउडर
- 2 से 3 चम्मच लिक्विड सोप
- 1/2 कप चाय का पानी
इस तरह से बनाए क्लीनिंग सॉल्यूशन

एक कटोरे में आप टाटरी पाउडर, लिक्विड सोप और चाय का पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। ध्यान रहे, आपको सभी चीजें ऊपर बताईं गई मात्रा के हिसाब से ही डालना है तभी, क्लीनिंग करना आसान होगा। इस तरह से आपको होममेड क्लीनिंग सॉल्यूशन बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
इस तरह जाली को करें साफ

इस होममेड क्लीनिंग लिक्विड को दरवाजे या खिड़की की जाली पर अच्छी तरह से छिड़क दीजिए। अब 10 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें। तय समय बाद टूथब्रश लेकर जाली को अच्छी तरह से रगड़ें। अब सूती कपड़े से हल्का गीला करके जाली को अच्छी तरह से पोछ दें। आखिरी में सूखे कपड़े से पोछते ही चकाचक चमक जाएगी।
इस तरह भी बना सकते हैं क्लीनर
स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका मिला लीजिए। उदाहरण के लिए, अगर आप एक कप पानी ले रहे हैं, तो एक कप सफेद सिरका भी मिलाएं। सिरका गंदगी-चिकनाई को काटने में असरदार होता है। अब इस घोल को जाली पर अच्छी तरह से स्प्रे कर दीजिए। ध्यान रहे कि जाली का हर हिस्सा गीला हो जाए। इसे भी कुछ देर के लिए छोड़ना होगा।
यूं हो जाएगा फटाफट साफ
अब माइक्रोफाइबर कपड़े या पुराने तौलिये से जाली को ऊपर से नीचे की ओर पोंछें, इससे गंदगी निकल जाएगी। अगर जाली में कहीं ज्यादा गंदगी फंसी हो, तो पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। धीरे-धीरे रगड़ने से गंदगी निकल जाएगी। अब साफ कपड़े को सादे पानी में भिगोकर साफ करें, आखिरी में सूखे कपड़े से साफ कर दें।
You may also like
2025 का बेस्ट स्मार्टफोन कौन? Motorola Edge 60 Pro vs Xiaomi 14 Civi की टक्कर में खुला राज!
शबाना आजमी ने शेयर की 'पसंदीदा तस्वीर', सुनाया 'हम पांच' के सेट से जुड़ा किस्सा
लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज
नैसकॉम ने भारत के फ्यूचर डिजिटल वर्कफोर्स को आगे बढ़ाने के लिए टैलेंट काउंसिल के गठन की घोषणा की
भक्ति से हो जाएंगे सराबोर, बिहार के छठ पर्व को समझना है तो देखें ये 5 गानें