अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो 'इक्कीस' फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। अपने मामू के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने निकल पड़ी हैं। अक्षय ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपनी भांजी पर गर्व जताया है।   
   
अक्षय कुमार ने अपनी भांजी सिमर भाटिया के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सिमर को श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'इक्कीस' में देखा जाएगा। ये उनकी पहली फिल्म होगी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
   
अक्षय ने कहा- मेरी छोटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही...
    
   
अक्षय लिखते हैं, 'मेरी छोटी बेटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही... तुम्हारे लिविंग रूम परफॉर्मेंस से लेकर #Ikkis में बड़े पर्दे तक, दिल गर्व से फूला नहीं समा रहा है सिमर भाटिया।'
     
    
   
   
अमिताभ बच्चन के नाती की भी तारीफ
अक्षय ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने लिखा, 'और अगस्त्य, क्या स्क्रीन प्रेजेंस है! पूरी टीम की ढेर सारी सफलता की कामना करता हूं।'
   
सिमर ने मामू को दिया जवाब
सिमर ने अपने मामा को जवाब देते हुए रिप्लाई किया, 'हमेशा के लिए तुम्हारी छोटी सिमी। हर चीज के लिए शुक्रिया। आई लव यू।'
   
   
   
मामी ने भी खूब उड़ेला प्यार
उधर, सिमर की मामी ट्विंकल खन्ना ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। वो लिखती हैं, 'हमारी सिमर अब दुनिया की हो गई है। कितनी ताजगी भरी और नैचुरल। शाबाश, मेरी टैलेंटेड बच्ची।' सिमर ने रिप्लाई किया, 'इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मुझे तो बस आशीर्वाद मिल गया।'
   
   
   
कौन हैं सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। फिल्म निर्माता अलका ने साल 1997 में वैभव कपूर से शादी की। दोनों ने पहले बच्चे का वेलकम किया। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। 2012 में अलका ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की।
   
   
अक्षय की बहन की दूसरी शादी की तस्वीर
    
   
'इक्कीस' फिल्म का ट्रेलर
   
मेकर्स ने वॉर ड्रामा 'इक्कीस' का ट्रेलर जारी किया, जिसमें अगस्त्य सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची और अनकही कहानी को दिखाता है। वो युद्ध के समय सिर्फ 21 साल के थे। मेकर्स ने कहा, 'वो इक्कीस का था और इक्कीस का ही रहेगा।'
   
दिसंबर 2025 में रिलीज होगी फिल्म
   
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अरुण के पिता के किरदार में देखा जाएगा। जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म इसे पेश कर रहे हैं। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।
  
अक्षय कुमार ने अपनी भांजी सिमर भाटिया के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सिमर को श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'इक्कीस' में देखा जाएगा। ये उनकी पहली फिल्म होगी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
अक्षय ने कहा- मेरी छोटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही...
अक्षय लिखते हैं, 'मेरी छोटी बेटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही... तुम्हारे लिविंग रूम परफॉर्मेंस से लेकर #Ikkis में बड़े पर्दे तक, दिल गर्व से फूला नहीं समा रहा है सिमर भाटिया।'
अमिताभ बच्चन के नाती की भी तारीफ
अक्षय ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने लिखा, 'और अगस्त्य, क्या स्क्रीन प्रेजेंस है! पूरी टीम की ढेर सारी सफलता की कामना करता हूं।'
सिमर ने मामू को दिया जवाब
सिमर ने अपने मामा को जवाब देते हुए रिप्लाई किया, 'हमेशा के लिए तुम्हारी छोटी सिमी। हर चीज के लिए शुक्रिया। आई लव यू।'
    
मामी ने भी खूब उड़ेला प्यार
उधर, सिमर की मामी ट्विंकल खन्ना ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। वो लिखती हैं, 'हमारी सिमर अब दुनिया की हो गई है। कितनी ताजगी भरी और नैचुरल। शाबाश, मेरी टैलेंटेड बच्ची।' सिमर ने रिप्लाई किया, 'इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मुझे तो बस आशीर्वाद मिल गया।'
    
कौन हैं सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। फिल्म निर्माता अलका ने साल 1997 में वैभव कपूर से शादी की। दोनों ने पहले बच्चे का वेलकम किया। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। 2012 में अलका ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की।
    
अक्षय की बहन की दूसरी शादी की तस्वीर
'इक्कीस' फिल्म का ट्रेलर
Woh Ikkis Ka Tha, Ikkis Ka Hi Rahega!
— Maddockfilms (@MaddockFilms) October 29, 2025
Dinesh Vijan and Maddock Films present #Ikkis, an untold true story of India’s youngest Param Vir Chakra awardee - Second Lieutenant Arun Khetarpal directed by Sriram Raghavan.#IkkisTrailer Out Now!
🔗 - https://t.co/Gkmlb2kBRK
Share… pic.twitter.com/Ru08Kh8RQN
मेकर्स ने वॉर ड्रामा 'इक्कीस' का ट्रेलर जारी किया, जिसमें अगस्त्य सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची और अनकही कहानी को दिखाता है। वो युद्ध के समय सिर्फ 21 साल के थे। मेकर्स ने कहा, 'वो इक्कीस का था और इक्कीस का ही रहेगा।'
दिसंबर 2025 में रिलीज होगी फिल्म
    
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अरुण के पिता के किरदार में देखा जाएगा। जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म इसे पेश कर रहे हैं। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।
You may also like
 - झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक
 - छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा
 - मोंथा' की विदाई पर भी आफत: चक्रवाती तूफान कमजोर हुआ, पर अवशेषों ने छत्तीसगढ़ के किसानों की नींद उड़ाई
 - राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
 - प्रधानमंत्री ने मीडिया के संपादकों से की वार्ता, चुनाव होने पर संदेह न करने की अपील की




