अगली ख़बर
Newszop

छठ पूजा पर ये स्पेशल ट्रेन पहुंचाएगी घर,जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल की आज से रवानगी, पढ़ें कहां कहां ठहराव

Send Push
जोधपुर: छठ पूजा और दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज शाम जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बढ़ते यात्रियों के दबाव को देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत



उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्री संख्या में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में रेलवे की ओर से यह विशेष व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल आज शाम 4:15 बजे जोधपुर से रवाना होगी और शुक्रवार रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।


वापसी में ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल शुक्रवार, 24 अक्टूबर की रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से संचालित होगी और छठ पूजा के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।


इन 26 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन



सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार, यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 26 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद शामिल हैं।


यात्रियों के लिए सुविधाजनक डिब्बे



रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बों की व्यवस्था की है। इसमें 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 2 जनरल कोच शामिल हैं। यह ट्रेन कुल 1411 किलोमीटर की दूरी लगभग 28 घंटे 35 मिनट में तय करेगी।


रेलवे का उद्देश्य – त्योहारों में आसान सफर



रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिवल सीजन में हर वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ने से नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस स्थिति में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के लिए राहत भरा कदम साबित होता है। छठ पूजा पर यह ट्रेन उत्तर भारत के लाखों यात्रियों को अपने घर तक पहुंचाने में मदद करेगी और यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाएगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें