Next Story
Newszop

सामंथा रुथ प्रभु को राज निदिमोरु ने बांहों में जकड़ा, हाथ थामे भी दिखे... US की फोटोज में 'नजर ना लगने वाला' इमोजी

Send Push
साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका में एक प्रोग्राम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की अफवाहें फिर से तेज हो गई हैं। एक्ट्रेस ने मिशिगन के डेट्रायट से कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां उन्होंने तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 एडिशन में हिस्सा लिया। फोटोज में जिसने सभी का ध्यान खींचा, वो था उनके कथित बॉयफ्रेंड राज का कई बार दिखाई देना। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में 'नजर ना लगने वाला' और दिल वाला इमोजी भी बनाया है।



पहली तस्वीर में राज निदिमोरु ने प्यार से Samantha Ruth Prabhu को बांहों में जकड़ा हुआ है और दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।





दोस्ती से बढ़कर है रिश्ता

image

दूसरी तस्वीर में सामंथा और राज एक रेस्टोरेंट में साथ-साथ बैठे हैं और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं। सामंथा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और नजदीकियों को तुरंत पहचाना, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी हो सकता है।



सामंथा की फोटोज वायरल

image

तीसरी तस्वीर में सामंथा की एक सोलो फोटो है। चौथी तस्वीर में वो कैफे में अकेली बैठी हैं। आखिरी तस्वीर में वो अपने प्यारे डॉग को दुलार रही हैं।







फोटो कैप्शन में नजर ना लगने वाला इमोजी

इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेट्रॉयट'। इसके साथ दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी बनाया। इस पर फैंस के खूब रिएक्शन हैं। एक ने कहा, 'तो बेबी, क्या ये ऑफिशियल है??? मैं आपके लिए बहुत खुश हूं सैम।' दूसरे ने कहा, 'फाइनली आपका प्यार मिल गया। मैं आपके लिए खुश हूं।' हालांकि, ना तो सामंथा और ना ही राज ने डेटिंग की पुष्टि की है।

Loving Newspoint? Download the app now