साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका में एक प्रोग्राम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की अफवाहें फिर से तेज हो गई हैं। एक्ट्रेस ने मिशिगन के डेट्रायट से कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां उन्होंने तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 एडिशन में हिस्सा लिया। फोटोज में जिसने सभी का ध्यान खींचा, वो था उनके कथित बॉयफ्रेंड राज का कई बार दिखाई देना। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में 'नजर ना लगने वाला' और दिल वाला इमोजी भी बनाया है।
पहली तस्वीर में राज निदिमोरु ने प्यार से Samantha Ruth Prabhu को बांहों में जकड़ा हुआ है और दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
दोस्ती से बढ़कर है रिश्ता
दूसरी तस्वीर में सामंथा और राज एक रेस्टोरेंट में साथ-साथ बैठे हैं और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं। सामंथा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और नजदीकियों को तुरंत पहचाना, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी हो सकता है।
सामंथा की फोटोज वायरल
तीसरी तस्वीर में सामंथा की एक सोलो फोटो है। चौथी तस्वीर में वो कैफे में अकेली बैठी हैं। आखिरी तस्वीर में वो अपने प्यारे डॉग को दुलार रही हैं।
फोटो कैप्शन में नजर ना लगने वाला इमोजी
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेट्रॉयट'। इसके साथ दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी बनाया। इस पर फैंस के खूब रिएक्शन हैं। एक ने कहा, 'तो बेबी, क्या ये ऑफिशियल है??? मैं आपके लिए बहुत खुश हूं सैम।' दूसरे ने कहा, 'फाइनली आपका प्यार मिल गया। मैं आपके लिए खुश हूं।' हालांकि, ना तो सामंथा और ना ही राज ने डेटिंग की पुष्टि की है।
पहली तस्वीर में राज निदिमोरु ने प्यार से Samantha Ruth Prabhu को बांहों में जकड़ा हुआ है और दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
दोस्ती से बढ़कर है रिश्ता

दूसरी तस्वीर में सामंथा और राज एक रेस्टोरेंट में साथ-साथ बैठे हैं और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं। सामंथा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और नजदीकियों को तुरंत पहचाना, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी हो सकता है।
सामंथा की फोटोज वायरल
तीसरी तस्वीर में सामंथा की एक सोलो फोटो है। चौथी तस्वीर में वो कैफे में अकेली बैठी हैं। आखिरी तस्वीर में वो अपने प्यारे डॉग को दुलार रही हैं।
फोटो कैप्शन में नजर ना लगने वाला इमोजी
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेट्रॉयट'। इसके साथ दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी बनाया। इस पर फैंस के खूब रिएक्शन हैं। एक ने कहा, 'तो बेबी, क्या ये ऑफिशियल है??? मैं आपके लिए बहुत खुश हूं सैम।' दूसरे ने कहा, 'फाइनली आपका प्यार मिल गया। मैं आपके लिए खुश हूं।' हालांकि, ना तो सामंथा और ना ही राज ने डेटिंग की पुष्टि की है।
You may also like
Irfan Pathan ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, रफ्तार के सौदागर की जगह जसप्रीत बुमराह को किया शामिल
'पैसे नहीं हैं घर चलो....'72 साल के दुकानदार को घर ले जाकर कर दिया झकझोर देने वाला कांड, जानकर उड़ जायेंगे होश
2025 में 39% रिटर्न देने वाले इस PSU Bank Stock को अचानक क्यों बेच रहे हैं इन्वेस्टर्स? जानिए वजह
Who Is Monika Kapoor In Hindi? : कौन है मोनिका कपूर? 25 साल से थी फरार, सीबीआई अमेरिका से प्रत्यर्पण कर ला रही भारत
क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं? जानिए इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ सकता है?