संदीप सैनी, हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में 2 भाइयों ने अपने 6 बेटा-बेटियों की एक साथ शादी की। गावड़ गांव के रहने वाले किसान राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया के दोनों बेटों की शादी 18 अप्रैल और चारों बेटियों की शादी 19 अप्रैल को हुई। ये शादियां अलग-अलग 4 परिवारों में हुई। एक युवक गुरुग्राम की कंपनी में लगा हुआ है, जबकि एक युवती प्राइवेट टीचर है। परिवार के लोगों से जब बच्चों की एक साथ शादी करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि आज के दौर में महंगाई बहुत बढ़ गई है। एक शादी करने में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। दूसरा टाइम की भी बर्बादी होती है। उन्होंने पैसे और टाइम की कीमत को देखते हुए सभी बच्चों की एक साथ शादी करने का फैसला किया। इसमें पैसे भी बच गए और टाइम का भी सदुपयोग हुआ। इसलिए लिया ये फैसलाराजेश और अमर सिंह के चचेरे इनके भतीजे रवि पुनिया ने बताया कि वे गावड़ गांव की ढाणियों (खेतों में बने घर) में रहते हैं। ताऊ जी राजेश और अमर दोनों खेती करते हैं। इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में हमारे परिवार ने मिलकर फैसला लिया कि 6 बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। राजेश पूनिया के 3 बच्चे हैं। संदीप ने 12वीं के बाद ITI का कोर्स किया हुआ है। वह गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में लगा हुआ है। उसकी शादी रेनू के साथ हुई है। राजेश की बेटी कविता ने बीए की हुई है। वह कहीं नौकरी नहीं करती। उसकी शादी नवीन के साथ हुई है। तीसरी बेटी प्रियंका ने भी बीए की हुई है। उसकी शादी मनजीत के साथ हुई है। सभी भाई बहन पढ़े लिखेवहीं अमर सिंह के बेटे संजय ने बीए की हुई है। फिलहाल वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। संजय की शादी मीना के साथ हुई है। बेटी मोनिका ने बीए, बीएड की हुई है। उसका CTET भी क्लियर है। वह बडवा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। उसकी शादी जयप्रकाश के साथ हुई है। अमर की तीसरी बेटी प्रीति भी बीए तक पढ़ी है। उसकी शादी सुनिल के साथ हुई है। एक-एक कर रिश्ते तय किए राजेश और अमर सिंह के चचेरे इनके भतीजे रवि पुनिया ने बताया कि वे गावड़ गांव की ढाणियों (खेतों में बने घर) में रहते हैं। ताऊ जी राजेश और अमर दोनों खेती करते हैं। इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में हमारे परिवार ने मिलकर फैसला लिया कि 6 बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों के एक-एक कर रिश्ते तय किए। इनमें संजय और संदीप व मोनिका और प्रीति की एक ही परिवार में शादी हुई। कविता और प्रियंका की अलग-अलग घरों में शादी हुई है।
You may also like
भारत सऊदी अरब के साथ पुराने रिश्तों को बहुत महत्व देता है, पिछले 10 सालों में संबंधों में आई तेजी : पीएम मोदी
एपीआई अश्विनी बिद्रे हत्या मामले में वरिष्ठ निरीक्षक कुरुदकर को आजीवन कारावास की सजा
पति की इस हरकत से परेशान होकर दामाद के साथ भागी थी 4 साल की सास, बेटी ने बताई पूरी कहानी ι
उच्च न्यायालय ने विले पार्ले में जैन देरासर को और अधिक ध्वस्त करने पर रोक लगाने का आदेश दिया
पति ने दांतों से काटा पत्नी का होंठ. अस्पताल में लगाने पड़े 16 टांके ι