Next Story
Newszop

दिल्ली के अस्पताल की दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं दमकल की 11 गाड़ियां

Send Push
नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की जद में अस्पताल की दूसरी और तीसरी मंजिल आ गई। आनन-फानन में दमकल विभाग को फोन किया गया, जिसके बाद थोड़ी ही देर में दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।बताया जा रहा है कि आग दिल्ली के उत्तम नगर की आर्य समाज रोड पर स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल में रात 9 बजकर 20 मिनट के आसपास लगी। सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि आग नर्स हॉस्टल की दूसरी मंजिल और तीसरी मंजिल के कुछ हिस्से में लगी थी, जिसमें मेडिकल रिकॉर्ड हैं। image 15 मरीज और 20 कर्मचारी थे मौजूदजिस फ्लोर में आग लगी है, वह बीएम गुप्ता अस्पताल का डेंटल विंग था। दूसरी मंजिल पर सिर्फ 6 नर्सों के रहने की व्यवस्था थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर एक केमिस्ट की दुकान है। पहली मंजिल पर कुछ कार्यालय और ओपीडी है। जिस समय आग लगी उस वक्त लगभग 15-20 मरीज और 20 कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया। आग लगने के बाद किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
Loving Newspoint? Download the app now