खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़वाह के एक्सीलेंस स्कूल के छात्र आज विभिन्न शिकायतों को लेकर 3 किलोमीटर पैदल चलने के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त करने के अलावा आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। छात्रों ने रेगुलर क्लासेस नहीं लगने और नियमित प्राचार्य नहीं होने की शिकायत को लेकर पैदल मार्च किया और एसडीएम ऑफिस जा पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नहीं बदली तो वह चौराहे पर आकर अपनी पढ़ाई करेंगे।
टीचर्स की वजह से नहीं कह पाए समस्या
बड़वाह के एसडीएम सत्यनारायण दर्रों बड़वाह के एक्सीलेंस स्कूल में निरीक्षण के लिए गए थे, जब वह लौटे तो उनके पीछे-पीछे छात्र भी उनके ऑफिस तक पहुंच गए। छात्रों को लगा कि अध्यापकों की उपस्थिति में वह अपनी बात नहीं कह पाए हैं।
एसडीएम की गाड़ी देख आए शिक्षक
एसडीएम ने स्कूल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। एसडीएम के जाने के बाद एग्रीकल्चर के कक्षा 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थी पैदल एसडीएम कार्यालय के लिए निकल गए| छात्र आयुष हिरवे,अभिषेक पटेल,विशाल बरेला,अमित सोलंकी एवं छात्रों का कहना था कि एसडीएम साहब की गाडी देख कर शिक्षक क्लास में पढ़ाने आ गए थे,अधिकारी के जाने के बाद वापस चले गए। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी एसडीएम को शिकायत की थी। इसके बावजूद भी उत्कृष्ट स्कूल में व्यवस्था सुधर नही रही है।
7 शिक्षक और बाबुओं को नोटिस
एसडीएम ने बताया कि कुछ विषयों की नियमित क्लासेस नहीं लगने और अन्य समस्याओं का निराकरण सोमवार को कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि सात अनुपस्थित शिक्षकों व बाबुओं को शो कॉज नोटिस भी दिया गया है।
टीचर्स की वजह से नहीं कह पाए समस्या
बड़वाह के एसडीएम सत्यनारायण दर्रों बड़वाह के एक्सीलेंस स्कूल में निरीक्षण के लिए गए थे, जब वह लौटे तो उनके पीछे-पीछे छात्र भी उनके ऑफिस तक पहुंच गए। छात्रों को लगा कि अध्यापकों की उपस्थिति में वह अपनी बात नहीं कह पाए हैं।
एसडीएम की गाड़ी देख आए शिक्षक
एसडीएम ने स्कूल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। एसडीएम के जाने के बाद एग्रीकल्चर के कक्षा 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थी पैदल एसडीएम कार्यालय के लिए निकल गए| छात्र आयुष हिरवे,अभिषेक पटेल,विशाल बरेला,अमित सोलंकी एवं छात्रों का कहना था कि एसडीएम साहब की गाडी देख कर शिक्षक क्लास में पढ़ाने आ गए थे,अधिकारी के जाने के बाद वापस चले गए। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी एसडीएम को शिकायत की थी। इसके बावजूद भी उत्कृष्ट स्कूल में व्यवस्था सुधर नही रही है।
7 शिक्षक और बाबुओं को नोटिस
एसडीएम ने बताया कि कुछ विषयों की नियमित क्लासेस नहीं लगने और अन्य समस्याओं का निराकरण सोमवार को कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि सात अनुपस्थित शिक्षकों व बाबुओं को शो कॉज नोटिस भी दिया गया है।
You may also like
3 पीढ़ी पुराना शरारा पहन दुल्हन बनी थीं करीना, सास शर्मिला का जोड़ा न होकर भी बेहद खास है सैफ की बेगम का पहनावा
महिला पति की गर्लफ्रेंड पर हर्जाने के लिए कर सकती है मुकदमा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
बिहार में 'लड़कियों' के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा!,
बिहार में अब 'पेन पॉलिटिक्स' की शुरुआत, तेजस्वी ने युवाओं को बांटा कलम तो JDU ने याद दिलाया चरवाहा विद्यालय!,
After DUSU ABVP Win In Hyderabad University: विपक्ष को जेन जी का एक और झटका!, डूसू के बाद अब एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लहराया जीत का परचम