नई दिल्ली: जापान की आधिकारिक यात्रा कर रहे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तोक्यो में भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक एवं आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से कई उच्च-स्तरीय बैठकें कीं।
खांडू ने जापान के प्रतिनिधि सभा के सदस्य और जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग के अध्यक्ष यासुतोशी निशिमुरा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहरा करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
साझेदारी आगे बढ़ाने पर की गई चर्चा
बैठक के बाद, खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमने अपने सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने तथा विकास सहयोग के अवसर तलाशने के लिए भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।’’
दोनों देशों के सहयोग पर डाला प्रकाश
मुख्यमंत्री ने आसियान ग्रुप कंपनी लिमिटेड के सीईओ तोशियाकी निशिकावा के साथ भी बातचीत की। चर्चा के दौरान, निशिकावा ने जापान में भारतीय कार्यबल की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा जापानी भाषा सीखने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई भारतीय राज्यों के साथ जारी सहयोग पर प्रकाश डाला।
खांडू ने जापान के प्रतिनिधि सभा के सदस्य और जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग के अध्यक्ष यासुतोशी निशिमुरा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहरा करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
साझेदारी आगे बढ़ाने पर की गई चर्चा
बैठक के बाद, खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमने अपने सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने तथा विकास सहयोग के अवसर तलाशने के लिए भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।’’
दोनों देशों के सहयोग पर डाला प्रकाश
मुख्यमंत्री ने आसियान ग्रुप कंपनी लिमिटेड के सीईओ तोशियाकी निशिकावा के साथ भी बातचीत की। चर्चा के दौरान, निशिकावा ने जापान में भारतीय कार्यबल की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा जापानी भाषा सीखने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई भारतीय राज्यों के साथ जारी सहयोग पर प्रकाश डाला।
You may also like

ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती` हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर

Stocks to Buy: आज SCI और Birlasoft समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे

ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5` चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत

IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल` बरसात का ही पानी पीता है

बहरीन में तृतीय यूथ एशियन गेम्स में बनारस के शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक




