अगली ख़बर
Newszop

बेंगलुरु में होगा स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का शो, डिफेंस और एयरो स्पेस पर खास फोकस, रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

Send Push
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठन लघु उद्योग भारती स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का शो आयोजित कर रहा है। ये बैंगलुरू में होगा और इसमें डिफेंस और एयरो स्पेस पर खास फोकस रहेगा। इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो 2025 (IMS 2025) का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।इसमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे, साथ ही आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा बढ़ावा
स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को बढ़ावा देने और उनकी मार्केटिंग करने के मकसद से ये शो किया जा रहा है। लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष और आईएमएस फाउंडेशन के चेयरमैन एच.वी.एस कृष्णा ने कहा कि IMS 2025 अगले महीने 6 नवंबर से 8 नवंबर तक होगा। इसमें कई राज्य सरकारों के भी पवेलियन होंगे।


शो में शामिल होंगे एक्जिबिटर

यूपी डिफेंस कॉरिडोर का भी पवेलियन होगा। इसमें 28 राज्यों के 408 एक्जिबिटर शामिल होंगे जिसमें से 191 डिफेंस कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स और डिफेंस स्टार्टअप्स हैं। एग्जिबिशन के साथ ही सेमिनार भी होगा जिसमें डिफेंस प्रोक्योरमेंट पॉलिसी पर भी चर्चा होगी। इसमें क्या सुधार की जरूरत है इस पर भी बात होगी।

सरकार की स्कीमों पर होगी चर्चा
यहां स्टार्टअप्स और लघु उद्योग से जुड़े लोगों को बताया जाएगा कि डिफेंस और एयरोस्पेस के स्टार्टअप्स कहां से फंडिंग ले सकते हैं और सरकार की क्या क्या स्कीम हैं। IMS 2025 के अडवाइजरी बोर्ड मेंबर और बीजेपी नेता सुनील देवधर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का फोकस वोकल फॉर लोकल है।

इन कंपनियों को लगातार प्रमोट कर रही सरकार
साथ ही लोकल को ग्लोबल बनाना ही असली स्वदेशी है। उन्होंने कहा कि देश में सवा लाख स्टार्टअप्स हैं और केंद्र सरकार उन्हें लगातार प्रमोट कर रही है। देवधर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कहा है कि डिफेंस और एयरोस्पेस में स्टार्टअप्स को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिफेंस में स्टार्टअप पहले भी आ रहे थे लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं में ये भावना और ज्यादा बढ़ी है कि देश के डिफेंस में किस तरह से योगदान दिया जा सकता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें