Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार तीनों आतंकी मारे गए... लोकसभा में चर्चा पर अमित शाह ने दी जानकारी

Send Push
नई दिल्ली : 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में दूसरे दिन भी विशेष चर्चा जारी रही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पहले दिन की चर्चा के दौरान विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर जवाब दिया। शाह ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर लोगों की बर्बरता से हत्या की गई। केंद्रीय गृह मंत्री में हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हृदय की गहराइयों से संवेदनाएं व्यक्त की।



ऑपरेशन महादेव की दी जानकारी

शाह ने ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी। शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल समेत तीन आतंकी मारे गए। सेना, सीआरपीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में मारे गए। लश्कर से जुड़ा सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में लिप्त था। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सदन के माध्यम से पूरे देश को बताना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, ये तीनों आतंकी मारे गए।

Loving Newspoint? Download the app now