बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक अहम मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाने वाला मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हो गया था। उसके बाद पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश थमी ही नहीं, जिससे टॉस तक नहीं हो सका। अंततः आयोजकों ने रात 10:24 बजे मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया।इस परिणाम के बाद आरसीबी के अब 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। बचे हुए दो मुकाबलों में से केवल एक जीत भी उन्हें अंतिम चार में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगी। फिलहाल, आरसीबी गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर है।आरसीबी अपना अगला मुकाबला 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी, जबकि 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। वहीं बेंगलुरु में मैच तो शुरू नहीं हो पाया, लेकिन जब बारिश हो रही थी तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर अजब-गजब नजारा देखने को मिला। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर देखा गया सफेद कबूतरों का झुंडदरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में बारिश के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर से सफेद कबूतरों का एक झुंड जाते हुए देखा गया। इस घटना को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है।
हालांकि, वह अपना फेरवेल टेस्ट नहीं खेल पाए। ऐसे में उनको सम्मान देने के लिए बेंगलुरु में फैंस कोहली के नाम की सफेद यानी टेस्ट जर्सी पहनकर मैच देखने आए थे। स्टेडियम में अधिक्तर फैंस सफेद जर्सी में ही थे। सफेद कबूतरों का झुंड देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि नेचर भी अब विराट कोहली को सलाम कर रहा है।At the Chinnaswamy Stadium, a flock of white pigeons could be seen flying overhead—a truly poetic tribute by nature to Virat Kohli’s Test journey. What a moment! 🤍#viratkohli #ipl2025 #RCBvKKR #chinnaswamystadium #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/It2tKTizPH
— Professor (@alanchris__98) May 17, 2025
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)Even nature is giving tribute to Virat Kohli in white at Chinnaswamy, Bengaluru. 49 Pigeons flying over.#KKRvsRCB #RCBvsKKR pic.twitter.com/KN00lT5acj
— SUDHEER MAX (@sudheermax) May 17, 2025
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर क्या आज ख़त्म हो जाएगा? भारतीय सेना ने ये बताया
फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से आईफोन की शिपमेंट जून में हो सकती है शुरू
शनाया कपूर का म्यूजिक वीडियो 'वाइब' रिलीज, करण कोठारी ने किया सपोर्ट
केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये धांसू रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ जाना बांग्लादेश के लिए सही नहीं: दिलीप घोष