Next Story
Newszop

मां और बेटे की करतूत देखिए! बच्चे का अपहरण कर किसी निसंतान रईस दंपती को बेचने का था प्लान, जानिए कैसे बनाई पूरी योजना

Send Push


NBT रिपोर्ट, गुड़गांव: मां और बेटे की करतूत देखिए! पैसा कमाने के लिए शहर से छह साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। प्लान बनाया कि बच्चे को बिना संतान वाले किसी अमीर दंपती को बेच देंगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बच्चे को बरामद कर आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले शिवम और उसकी मां मनोज से पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों अब तक कितने बच्चों को इस तरह बेच चुके हैं।



मानव तस्करी विरोधी शाखा के इंचार्ज ने बनाई टीम


पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-40 पुलिस को एक बच्चे के लापता होने की जानकारी मिली थी। पिता ने बताया था कि उनके छह वर्ष के बेटे को किसी ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों को पकड़ने व बच्चे को ढूंढने के लिए मानव तस्करी विरोधी शाखा के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक कुलदीप की अगुवाई में टीम बनाई गई। टीम ने आगरा से मुख्य साजिशकर्ता शिवम को धर दबोचा। उससे बच्चे को भी बरामद कर लिया गया। शिवम की निशानदेही पर शनिवार को उसकी मां मनोज को भी आगरा से अरेस्ट कर लिया।



मोटी रकम के बदले बच्चे को बेचने का था प्लान

पुलिस पूछताछ के दौरान शिवम ने बताया कि वह पिछले साल के अक्टूबर महीने में मानेसर से गुड़गांव शिफ्ट हुआ था। वह बाइक टैक्सी चलाने के बहाने बच्चों की रेकी करता था और मासूम बच्चों को चॉकलेट व टॉफी भी खिलाता था। फिर एक दिन उसने एक बच्चे को अपना टारगेट चुना, उसने बच्चे को टॉफी का लालच देकर अपने पास बुलाया। इसके बाद वह बच्चे को उठाकर आगरा ले गया। आगरा जाने के बाद उसने बच्चे को अपनी मां मनोज को सौंप दिया। दोनों की योजना थी कि बच्चे को बिना संतान वाले रईस दंपती को मोटी रकम के बदले बेच देंगे। वह ऐसे अमीर परिवार की तलाश में थे, जो बच्चे के लिए लाखों रुपये देने को तैयार हो, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने बच्चे को परिजन से मिलाया। बच्चे के परिजन ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।









Loving Newspoint? Download the app now