Next Story
Newszop

जीतते-जीतते हार गई दिल्ली कैपिटल्स... 203 रन भी नहीं बचा सके इज्जत, फिर अक्षर पटेल ने दे डाला ऐसा बयान

Send Push
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात की टीम 204 रन का पीछा कर रही थी, लेकिन जोस बटलर के शानदार 97 रन के दम पर गुजरात की टीम ने जीत हासिल कर ली। एक समय यह मैच पूरी तरह से दिल्ली की पकड़ में था, लेकिन कुछ ओवर्स के ऊपर नीचे होने से टीम हार गई। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने एक बड़ा बयान दिया। अक्षर ने मैच के बाद क्या कहा?अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद बड़ा बयान दिया। अक्षर ने कहा, 'हम 10-15 रन पीछे रह गए। जब हमने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, तो हम लगातार विकेट खोते रहे। हम जिस तरह से चाहते थे, वैसा अंत नहीं कर पाए। हमने अच्छी गेंदबाजी की। अगर हम कुछ और मौके बना पाते, तो मैच करीबी हो सकता था। यह कुछ हिट का मामला था। हम इस हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे।' टॉप पर पहुंची गुजरात की टीमगुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट से शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम पहले स्थान पर पहुंच गई। जीत के लिए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर और शेरफाने रदरफोर्ड (43 रन) ने गुजरात टाइटंस के लिए तीसरे विकेट के लिए 69 गेंद में 119 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई। घरेलू टीम के लिए इससे पहले तीसरे विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड 90 रन का था। बटलर की शानदार पारीजोस बटलर ने 54 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के जड़े जबकि रदरफोर्ड ने 34 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े। बटलर अपना शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया (तीन गेंद में नाबाद 11 रन) ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका जड़कर चार गेंद रहते जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (7) पांच गेंद खेलने के बाद एक रन लेने को लेकर हुई गफलत में रन आउट हो गए। इससे टीम ने पहला विकेट 14 रन पर गंवा दिया। गुजरात के बल्लेबाजों ने किया कमालसाई सुदर्शन (36 रन, 21 गेंद) और बटलर अच्छी लय में थे और दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 60 रन की साझेदारी निभा चुके थे। सुदर्शन (पांच चौके, एक छक्का) कुलदीप यादव के पहले ओवर की तीसरी गेंद को पुल करने के प्रयास में सीधे डीप मिडविकेट पर उठाकर स्टब्स के हाथों कैच आउट हो गए। इस ओवर में दो रन बने और एक विकेट गिरा। फिर रदरफोर्ड ने धीमी शुरूआत के बावजूद 12वें ओवर में कुलदीप की ओवर पिच गेंद पर लांग ऑफ में छक्का जड़ा।मोहित शर्मा के पहले ही ओवर की पहली दो गेंद को रदरफोर्ड ने स्कायर और फाइन लेग पर गगनदायी छक्कों के लिए पहुंचाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। बटलर ने चौका जड़कर इसी ओवर में अपना 32 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।
Loving Newspoint? Download the app now