Work in USA: अमेरिका में जॉब को लेकर अभी तक ये माना जाता था कि सिर्फ न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो जैसे बड़े शहरों में ही नौकरी मिल सकती है। हालांकि, इस वक्त अमेरिका में कई ऐसे शहर उभर कर आए हैं, जहां ना सिर्फ लाखों रुपये महीने वाली जॉब मिल रही है, बल्कि बेरोजगारी दर भी काफी कम है। इसका मतलब है कि भारतीय छात्र और वर्कर्स इन शहरों में आसानी से जॉब पा सकते हैं। अगर किसी को अमेरिका पढ़ने जाना है, तो उन्हें इन्हीं शहरों के आस-पास के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहिए।
Video
SmartAsset के जरिए हाल ही में एक स्टडी की गई, जिसमें 348 शहरों का विश्लेषण किया गया। बेरोजगारी दर, आय में बढ़ोतरी, औसतन सालाना सैलरी और रिमोट वर्क जैसे फैक्टर्स पर हर शहर को तौला गया। इसके बाद 10 ऐसे शहरों की लिस्ट बताई गई, जहां बेरोजगारी दर ना सिर्फ कम है, बल्कि यहां अच्छी सैलरी भी दी जा रही है। आइए ऐसे ही अमेरिका के 10 शहरों के बारे में जानते हैं, जो नौकरी करने के लिए सबसे अच्छे माने गए हैं।
US में जॉब के लिए 10 अच्छे शहर
Video
SmartAsset के जरिए हाल ही में एक स्टडी की गई, जिसमें 348 शहरों का विश्लेषण किया गया। बेरोजगारी दर, आय में बढ़ोतरी, औसतन सालाना सैलरी और रिमोट वर्क जैसे फैक्टर्स पर हर शहर को तौला गया। इसके बाद 10 ऐसे शहरों की लिस्ट बताई गई, जहां बेरोजगारी दर ना सिर्फ कम है, बल्कि यहां अच्छी सैलरी भी दी जा रही है। आइए ऐसे ही अमेरिका के 10 शहरों के बारे में जानते हैं, जो नौकरी करने के लिए सबसे अच्छे माने गए हैं।
US में जॉब के लिए 10 अच्छे शहर
- बेंड (ओरेगन): ओरेगन राज्य के बेंड शहर को पहले बेहतर नहीं माना जाता था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी और टूरिज्म पर फोकस की वजह से यहां देश के कोने-कोने से छात्र आ रहे हैं। बेंड में औसतन सालाना आय 44 लाख रुपये है।
- रिचमंड (वर्जीनिया): अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के रिचमंड शहर को मिड करियर वाले प्रोफेशनल्स के लिए स्मार्ट ऑप्शन माना जा रहा है। फाइनेंस, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में ज्यादा अवसर मिल रहे हैं। यहां पर औसतन सालाना आय लगभग 63 लाख रुपये है।
- सिएटल (वाशिंगटन): अमेरिका के उत्तरी राज्य वाशिंगटन में सिएटल एक टेक हब के तौर पर जाना जाता है। यहां बेरोजगारी दर 4.17% है। सॉफ्टवेयर, AI और ग्रीन टेक प्रोफेशनल्स के लिए ये बेस्ट शहर है। यहां पर औसतन सालाना आय 40 लाख रुपये है।
- बेलेव्यू (वाशिंगटन): सिएटल से लेक वाशिंगटन के ठीक पार, बेलेव्यू एक बिजनेस और इनोवेशन हॉटस्पॉट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। बेलेव्यू उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट देश है, जो बड़े हाइब्रिड लाइफस्टाइल चाहते हैं। यहां पर औसतन सालाना आय लगभग 65 लाख रुपये है।
- कार्मेल (इंडियाना): इंडियाना का कार्मेल शहर उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो रिमोट वर्क करना चाहते हैं। यहां पर लाखों रुपये महीने की सैलरी आसानी से मिल जाएगी। इंडियाना यूएस के मध्य में स्थित राज्य है। यहां औसतन सालाना आय लगभग 87 लाख रुपये है।
- सांता क्लारा (कैलिफोर्निया): सिलिकॉन वैली के केंद्र में स्थित सांता क्लारा इनोवेशन का हब है। पिछले तीन सालों में यहां लोगों की सैलरी 40% से ज्यादा बढ़ी है। AI, सेमीकंडक्टर और क्लीन टेक के लिए ये बेहतरीन शहर है। यहां औसतन सालाना आय 78 लाख रुपये है।
- कैरी (उत्तरी कैरोलिना): उत्तरी कैरोलिना के रिसर्च ट्रायंगल के भीतर स्थित, कैरी लाइफ साइंसेज और इनोवेशन में एक उभरता हुआ सितारा है। यहां का स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। कैरी में बेरोजगारी दर 3.50% और औसत आय 40 लाख रुपये है।
- सिओक्स फॉल्स (साउथ डकोटा): सिओक्स फॉल्स में बेरोजगारी दर काफी कम है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि हेल्थकेयर, बैंकिंग और टेक सपोर्ट में यहां पर सबसे ज्यादा अवसर हैं। बड़े शहरों जैसी भीड़भाड़ भी इस शहर में नहीं है। यहां पर औसतन सालाना आय 49 लाख रुपये है।
- वेस्टमिंस्टर (कोलोराडो): जॉब के लिए सबसे अच्छे टॉप-10 शहरों में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला शहर वेस्टमिंस्टर है। यहां बेरोजगारी दर 1.69% है। वेस्टिमिंस्टर डेनवर और बोल्डर के बीच में स्थित शहर है, जिससे इसे काफी फायदा मिलता है। यहां पर औसतन सालाना आय 61 लाख रुपये है।
- सनीवेल (कैलिफोर्निया): सनीवेल में ऐप्पल, गूगल और लिंक्डइन जैसी टेक कंपनियों का ऑफिस है। यहां टॉप लेवल के लोग काम करने आते हैं। सनीवेल में बेरोजगारी दर 3.45% और औसत आय 96 लाख रुपये है।
You may also like
अब्दू रोजिक ने गिरफ्तारी पर तोड़ी चुप्पी, गलत जानकारी देने वालों पर करेंगे कानूनी कार्रवाई, लगा था चोरी का आरोप
आदिवासी बच्चों के भविष्य को संवारता एकलव्य आदर्श विद्यालय
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस, डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचानˈ
पानी के लिए गड्ढा खोदते समय मिट्टी ढही, मजदूर मलबे में दबा, रेस्क्यू जारी
मालिक और आंखों की गुस्ताखियां: बॉक्स ऑफिस पर कमाई में गिरावट