Next Story
Newszop

खंडवा में ढाबे पर सेव टमाटर की जगह परोस दिया मटन, बवाल के बाद बड़ा एक्शन

Send Push
खंडवा: श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ का एक बड़ा मामला सामने आया है। पंधाना क्षेत्र से दादाजी धूनीवाले के निशान लेकर खंडवा आ रहे श्रद्धालुओं को एक ढाबे में सेव टमाटर में मटन परोस दिया गया। घटना के बाद हिंदू जागरण मंच ने जमकर इस मामले में बवाल किया।





सेव टमाटर की जगह मटन परोस दियागुरु पूर्णिमा त्योहार पर खंडवा की अति प्राचीन दादाजी धूनी वाले मंदिर में देश के अलग-अलग हिस्से से निशान लेकर श्रद्धालुओं के खंडवा पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में भक्ति और आस्था चरम पर देखी जा रही है। पंधाना क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक दल दादाजी धूनी वाले की निशान यात्रा लेकर रविवार दोपहर को खंडवा आ रहा था। खंडवा की दूरी करीब 30 किलोमीटर थी। रास्ते में भूख लगने पर श्रद्धालुओं ने राजवीर ढाबा देखकर ढाबे में सेव टमाटर के ऑर्डर दे दिए। लेकिन जैसे ही सेव टमाटर टेबल पर भरोसा गया और श्रद्धालुओं ने खाना शुरू किया तब इसमें हड्डी के टुकड़े और चर्बी निकलना शुरू हो गया।



दूसरी थाली लगाने लगातत्काल श्रद्धालुओं ने ढाबा संचालक को बुलाकर जब यह दृश्य दिखाए और ढाबा संचालक ने कहा वह दूसरी थाली लगा देता है आप लोग हंगामा न करें। इससे श्रद्धालु और भड़क गए उनका कहना था कि उनकी जो आस्था आहत हुई है इसका जिम्मेदार कौन है? तत्काल श्रद्धालुओं ने हिंदू जागरण मंच को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते हिंदू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ता थोड़ी देर में ही मौके पर इकट्ठे हो गए।



हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किचन में जाकर की जांच निशान यात्रा लेकर खंडवा रहे श्रद्धालुओं की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राजवीर ढाबा पहुंचकर यहां किचन में जाकर जब जांच किया, तब यहां स्थिति बिल्कुल अलग थी। एक ही बर्तन में नॉनवेज और भेज दोनों रखे हुए थे। तत्काल हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं ने यहां खंडवा एसपी को घटना की जानकारी दी और ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



जांच के लिए अधिकारी पहुंचेघटना में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई नहीं होने पर हाईवे जाम की धमकी दी थी। कार्यकर्ताओं की धमकी को तत्काल ध्यान रखते हुए प्रधान थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान मौके पर पहुंचे। डीएसपी हेडक्वार्टर ने यहां तहसीलदार को भी मौके पर बुलाया और इस मामले में गंभीरता से जांच की। जांच में रसोईया जावेद ने बताया कि वह अक्सर एक ही तेल और एक ही बर्तन में वेज नॉनवेज खाना बनाया करते हैं। इस बात से प्रशासन ने और भी नाराजगी जताई।



जांच के बाद तत्काल ढाबा किया गया सीलखंडवा जिला प्रशासन की जांच के बाद राजवीर ढाबा को सील कर दिया गया। इस मामले में खंडवा जिला प्रशासन ने ऐसे जितने भी वेज और नॉनवेज ढाबे हैं, जिससे लोगों की आस्था आहत हो सकती है, उसकी जांच करने का आश्वासन दिलाया है। खंडवा डीएसपी अनिल चौहान ने कहा है किसी की भी आस्था को आहत नहीं होने दिया जाएगा।



ढाबा संचालक के खिलाफ थाने में किया गया मामला दर्ज इस पूरे मामले में खंडवा जिला प्रशासन ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए तत्काल कोई बड़ा बवाल ना हो। इसलिए मामले के गंभीरता से जांच कर ढाबा संचालक जावेद जो ढाबा का नाम बदलकर लंबे समय से यह ढाबा संचालित कर रहा था, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 196 के तहत fir दर्ज कर ली है। जावेद को प्रधान पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। उसे सोमवार को खंडवा न्यायालय में पेश किया जाएगा।







श्रद्धा के मार्ग में अविश्वास का कांटाहर साल धूनीवाले दादाजी की समाधि पर शीश नवाने के लिए हजारों श्रद्धालु अलग-अलग स्थान से खंडवा पहुंचते हैं। पैदल यात्राओं के मार्ग में भंडारे और सेवा केंद्र लगते हैं। ऐसे में अगर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ होता है तो यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि आस्था का अपमान भी है।
Loving Newspoint? Download the app now