केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को पूरा कराया गया है। रुद्रप्रयाग के डीएम प्रतीक जैन ने बुधवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए जाने को लेकर होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों की भी जानकारी दी। दरअसल, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने को लेकर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। भाई दूज के मौके पर गुरुवार सुबह 8:30 बजे अगले छह माह के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
डीएम ने क्या कहा?रुद्रप्रयाग के डीएम प्रतीक जैन ने कहा कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा बहुत ही अच्छे तरीके से हुई है। 23 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे केदार धाम के कपार्ट बंद होंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। यह सभी के लिए उत्साह का दिन है। डीएम ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा।
डीएम ने तैयारियों को परखारुद्रप्रयाग डीएम ने बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर तैयारियों को परखा। इस मौके पर उन्होंने मंदिर के दर्शन भी किए। मंदिर कमिटी के सदस्यों से भी चर्चा की। इसके बाद डीएम ने कहा कि कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।
बाबा केदार की डोली के प्रस्थान मार्ग पर जगह-जगह ठहराव स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। डोली के प्रस्थान करने को लेकर स्थानीय लोगों और दर्शनार्थियों में काफी उत्साह है। डोली के साथ-साथ भी बहुत सारे लोग नीचे उतरते हैं। उनके लिए भी प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है।
12 हजार श्रद्धालु केदार धाम पहुंचेकेदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से एक दिन पहले भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। डीएम प्रतीक जैन ने कहा कि बुधवार को भी केदार धाम में करीब 12 श्रद्धालु मौजूद हैं। 101 क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाया गया है। ये सारे फूल हमने लोकल किसानों से खरीदे हैं। डीएम ने इस वर्ष के सफल आयोजन को लेकर सभी को बधाई दी।
डीएम ने क्या कहा?रुद्रप्रयाग के डीएम प्रतीक जैन ने कहा कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा बहुत ही अच्छे तरीके से हुई है। 23 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे केदार धाम के कपार्ट बंद होंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। यह सभी के लिए उत्साह का दिन है। डीएम ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा।
डीएम ने तैयारियों को परखारुद्रप्रयाग डीएम ने बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर तैयारियों को परखा। इस मौके पर उन्होंने मंदिर के दर्शन भी किए। मंदिर कमिटी के सदस्यों से भी चर्चा की। इसके बाद डीएम ने कहा कि कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।
बाबा केदार की डोली के प्रस्थान मार्ग पर जगह-जगह ठहराव स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। डोली के प्रस्थान करने को लेकर स्थानीय लोगों और दर्शनार्थियों में काफी उत्साह है। डोली के साथ-साथ भी बहुत सारे लोग नीचे उतरते हैं। उनके लिए भी प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है।
12 हजार श्रद्धालु केदार धाम पहुंचेकेदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से एक दिन पहले भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। डीएम प्रतीक जैन ने कहा कि बुधवार को भी केदार धाम में करीब 12 श्रद्धालु मौजूद हैं। 101 क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाया गया है। ये सारे फूल हमने लोकल किसानों से खरीदे हैं। डीएम ने इस वर्ष के सफल आयोजन को लेकर सभी को बधाई दी।
You may also like
जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
77 वर्षीय व्यक्ति ने 20 साल की मेहनत से जीती लॉटरी, मिली 40 लाख की रकम
झेलम एक्सप्रेस में तथाकथित फर्जी टीटीई पकड़ा, 1620 रुपये बरामद
अंजुमन इस्लामिया अस्पताल कमेटी ने प्रस्तूत किया आय-व्यय का लेखा जोखा
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण