Next Story
Newszop

पहली बीवी, दूसरी औरत और एक हथौड़ा... लेकिन इस दफे काल पत्नी के लिए नहीं बल्कि पति के लिए आया

Send Push
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रोजगार सेवक मो. मुमताज की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सबा परवीन को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है।





बच्चों ने बता दी मां की करतूत

पुलिस को बच्चों से पूछताछ में अहम सुराग मिला, जिसके बाद पत्नी पर शक हुआ और पूछताछ में उसने सच कबूल लिया। उसने हथौड़े से हमला कर पति को बेहोश किया और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी। दूसरी महिला से प्रेम संबंध के चलते पत्नी खफा थी और उसने इस घटना को अंजाम दिया।





जंगल में मिला सीसीटीवी कैमरे का DVR और हथियार

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर के पीछे स्थित जंगल से घर में लगे CCTV का DVR और मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो सबा परवीन ने यह बात स्वीकार की है कि पहले उसने पति पर हथौड़ा से हमला कर उसे बेहोश किया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद DVR और मोबाइल समेत अन्य सामान घर के पीछे जंगल में फेंक दिए।





दूसरी औरत के चक्कर में पत्नी के हाथों मारा गया पति

मजदूर से सफाई करवाने के बाद पुलिस ने उक्त सामान को जब्त किया है। बता दें कि मोम्मद मुमताज की हत्या इसी सात जुलाई को कर दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस केस में अलग-अलग एंगल से तफ्तीश कर रही थी। लेकिन इसी बीच बच्चों से ही पुलिस को सुराग मिल गया और कांड का खुलासा हो गया।

Loving Newspoint? Download the app now