Next Story
Newszop

जानबूझकर लेट लतीफी, बदली बॉल… ऋषभ पंत के तीन मास्टर स्ट्रोक ने राजस्थान को हार के लिए किया मजबूर

Send Push
आईपीएल 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 2 रन से रोमांचक जीत हासिल की। मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत रही, लेकिन लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला कि राजस्थान की टीम अंतिम ओवर में 178 रन के स्कोर पर रुक गई है। ऐसे में आइए जानते पंत के मैच में तीन बड़े फैसलों के बारे में।
बॉल बदलने में हुई लेट लतीफी से टूटा राजस्थान का लय image

राजस्थान के रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए जब आवेश खान अंतिम ओवर करने आए तो पहली बॉल के बाद अंपायर ने मैच को रोक दिया। अंपायर के इस फैसले पर पंत ने भी किसी तरह की असहमति नहीं जताई। दरअसल अंपायर ने पाया कि गेंद की सिलाई के के कुछ धागे निकल आए हैं। ऐसे में गेंद को बदल दिया। इस पूरे प्रक्रिया में खेल कुछ समय के लिए रुक गया। ऐसे में पंत को अंतिम ओवर में रणनीति बनाने का समय मिल गया। वहीं राजस्थान के बल्लेबाजों का इस दौरान लय टूट गया और वह लक्ष्य से सिर्फ 2 रन दूर रह गए।


19वां ओवर शार्दुल ठाकुर से नहीं कराया image

राजस्थान के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत का एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक शार्दुल ठाकुर से 19वां ओवर नहीं कराना भी रहा। शार्दुल के पास स्पेल का एक ओवर बचा हुआ था और उन्होंने एक विकेट भी निकाले थे, लेकिन इसके बावजूद पंत ने प्रिंस यादव पर भरोसा दिखाया। प्रिंस ने 19वें ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए, जिससे अंतिम ओवर में आवेश को डिफेंड करने के लिए 9 रन मिले। पंत का यह फैसला भी लखनऊ के जीत का एक बड़ा कारण रही।


एडेन मार्कराम से गेंदबाजी करा के पंत ने सबको चौकाया image

ऋषभ पंत ने इस मैच में एडन मार्करम से गेंदबाजी करवाई, जोकि काफी असरदार भी साबित हुए। उन्होंने मैच में दो ओवर डाले और सिर्फ 18 रन देकर एकमात्र बड़ा विकेट वैभव सूर्यवंशी का लिया। हालांकि, पहले ओवर में मार्करम को मार पड़ी थी। यशस्वी जायसवाल और वैभव ने मिलकर 14 रन बनाए थे। लेकिन पंत ने मार्करम पर भरोसा दिखाया और उनसे एक और ओवर डलवाया। मार्करम ने लखनऊ की तरफ से राजस्थान का पहला विकेट लिया था।

Loving Newspoint? Download the app now