Next Story
Newszop

कूड़े में जाने वाले भुट्टे के छिलकों से बना डाला सुंदर गुलदस्ता, गांव की महिलाओं का हुनर देख लोग बोले- वाह!

Send Push
भारत में हैंडिक्राफ्ट का कल्चर काफी पुराना है। यहां लोग प्राकृतिक चीजों से अपने हाथों से कुछ न कुछ बनाते रहते हैं। इनमें मिट्टी के बर्तन, बांस से बनी टोकरियां और कई तरह के डेकोरेशन के सामान शामिल हैं।

खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां रोजगार के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते तो लोग अपनी कला दिखाकर हैंडिक्राफ्ट या हैंडलूम बनाकर गुजारा करते हैं। ये सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी का सबूत नहीं है, बल्कि सस्टेनेबिलिटी को भी प्रमोट करता है।
भुट्टों के छिलकों से बने गुलदस्ते image

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं का एक ग्रुप भुट्टों के छिलकों से खूबसूरत गुलदस्ते बनाते हुए नजर आ रहा है। भुट्टों के छिलकों का ऐसा सुंदर इस्तेमाल शायद ही किसी ने सोचा होगा। वीडियो में महिलाएं एक-एक कर इन छिलकों को इकट्ठा करती हैं और मोड़-माड़कर उन्हें फूल का आकार दे देती हैं।



धीरे-धीरे वो कई फूल बनाकर उन्हें एक साथ बांधकर सुंदर गुलदस्ता तैयार कर देती हैं। खास बात यह है कि इस काम में लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल हैं, जो वुमेन एम्पावरमेंट का भी मेसेज देता है। पेंट होने के बाद ये गुलदस्ते असली फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।


देखें वायरल वीडियो​महिलाओं की इस क्रिएटिविटी का वीडियो इंस्टाग्राम पर @phooljafoundation नाम के पेज ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। यह एक नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन है, जो ग्रामीण महिलाओं के इस हुनर को बिजनेस में बदलने में मदद कर रहा है, ताकि वो आत्मनिर्भर होकर खुद कमा सकें।





लोगों ने की जमकर तारीफ image

वीडियो पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग महिलाओं के इस टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत फूल बनाए हैं।' दूसरे ने कहा, 'जो भुट्टे हम फेंक देते हैं, उनका इतना सुंदर इस्तेमाल किया गया है।' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'यह कला बस भारत में ही देखने को मिल सकती है।'

Loving Newspoint? Download the app now