बाइक पार्क करने के बाद मन में हमेशा यहीं टेंशन रहती है कि कहीं बाइक से कोई हेलमेट न उठा ले जाए। ऐसे में चोरी के डर से लोग बाइक लॉक कर के हेलमेट साथ में लेकर घूमते हैं।
वैसे तो हेलमेट बाइक में लॉक करने के लिए मार्केट में एक से एक लॉक आते हैं, लेकिन अब बिना डिक्की के कौन-ही इसे साथ में रख पाता है। ऐसे में हम आपको बिना पैसे खर्चे करे बस एक स्मार्ट ट्रिक लगाकर बाइक में होलमेट लॉक करने का जुगाड़ बताएंगे, जिससे आपको हेलमेट चोरी होने की कोई टेंशन नहीं रहेगी।
क्या है वायरल ट्रिक?
देखें वायरल वीडियोइस धांसू हैक का वीडियो @poojasingh_011 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल रील पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है।
'ये जुगाड़ इंडिया के बाहर नहीं जाना चाहिए'
वैसे तो हेलमेट बाइक में लॉक करने के लिए मार्केट में एक से एक लॉक आते हैं, लेकिन अब बिना डिक्की के कौन-ही इसे साथ में रख पाता है। ऐसे में हम आपको बिना पैसे खर्चे करे बस एक स्मार्ट ट्रिक लगाकर बाइक में होलमेट लॉक करने का जुगाड़ बताएंगे, जिससे आपको हेलमेट चोरी होने की कोई टेंशन नहीं रहेगी।
क्या है वायरल ट्रिक?
इस ट्रिक से आपको कोई एक्स्ट्रा लॉक खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वीडियो में शख्स बाइक के क्लच में हेलमेट फंसाकर उसे लॉक कर देता है, जिससे हेलमेट अपनी जगह से टस से मस नहीं हो पाता है और बिना किसी एफर्ट के हेलमेट बाइक के साथ ही लॉक हो जाती है।
इस दौरान बस आपको बाइक का क्लच दबाकर हेलमेट अंदर डालना है और बाइक को उसी साइड टर्न कर के चाबी लॉक कर देनी है। बस इतने आसान से जुगाड़ से आप अपने हेलमेट को चोरी होने से बचा सकते हैं और लॉक के पैसे भी बचा सकते हैं।
देखें वायरल वीडियोइस धांसू हैक का वीडियो @poojasingh_011 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल रील पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है।
'ये जुगाड़ इंडिया के बाहर नहीं जाना चाहिए'
वीडियो के नीचे यूजर्स के फनी कमेंट्स का सैलाब आ चुका है। एक ने कहा, 'भाई अगर बाइक ही चुरा के ले गया तो।' अगले ने कहा, 'भाई वीडियो अब चोर ने भी देख ली।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये जुगाड़ इंडिया के बाहर नहीं जाना चाहिए।'
You may also like
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही : विजय सिन्हा
'गिन्नी वेड्स सनी 2' में नजर आएगी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की जोड़ी
शिकागो पहुंचे विवेक रंजन अग्निहोत्री, महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष संग शेयर की तस्वीर
मध्य प्रदेश : सतना में अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका
गाजा पर इजरायली हवाई हमलों का कहर, 65 फिलिस्तीनियों की मौत, अनेक जख्मी