इतने गंभीर हादसों के बावजूद लोग सबक नहीं लेते और बार-बार वही गलतियां दोहराते हैं। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नदी के बीच एक चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन अपना बैलेंस खो बैठता है और सीधे पानी में गिर जाता है।
सेल्फी का जुनून बना जान पर खतरा
हाल ही में हिमाचल के कुल्लू की पार्वती घाटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कसोल के पास एक युवक सेल्फी लेने के लिए नदी के बीच एक चट्टान पर जा खड़ा हुआ। पानी बहुत तेज बह रहा था, जिसके चलते शख्स फिसलकर ठंडी नदी में गिर गया।
हालांकि, उसे स्वीमिंग आती थी लेकिन बर्फ जैसा ठंडा पानी और तेज बहाव उसकी ताकत पर भारी पड़ गया। किस्मत से वो एक चट्टान से टकरा कर रुक गया। तभी पास के एक होटल के कर्मचारियों ने उसे देखा और फौरन मदद के लिए पहुंचे। समय रहते शक्स को नदी से बाहर निकाल लिया गया।
देखें हादसे का वायरल वीडियोहादसे का ये वीडियो @sidhshuk नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर कर मामले की जानकारी देते हुए शख्स की बेवकूफी पर सवाल उठाए हैं। उसने लिखा, 'एक मूर्ख को पार्वती नदी से बचाया जा रहा है। वो नदी किनारे किसी कॉटेज में रह रहा था और सोच रहा था कि वो पार्वती से भी ज्यादा पावरफुल है। मूर्खता का मौसम अब शुरू हो गया है।'
One idiot being rescued from parvati river.
— Sidharth Shukla (@sidhshuk) April 14, 2025
He was staying at some riverside cottage and thought he is mightier than the parvati.
Season of foolishness has started for us. #HimachalPradesh #tourism pic.twitter.com/8g5Cy0jpNC
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि इससे पहले भी उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट से एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें एक महिला तेज बहाव वाली भागीरथी नदी में खड़ी होकर बेटी से रील बनवा रही होती है। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो तेज बहाव में बह जाती है।⚠️Trigger Warning Disturbing Video⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 16, 2025
उत्तरकाशी में नेपाल मूल की रहने वाली 35 वर्षीय महिला विशेषता भागीरथी नदी में डूब गई। बेटी मोबाइल से वीडियो बना रही थी, तभी उसकी मां नदी में बह गई। बेटी मम्मी, मम्मी चिल्लाती रह गई। ये घटना 14 अप्रैल की है। महिला का अब तक पता नहीं चल सका है। pic.twitter.com/iZ039iQr2C
You may also like
Hydrogen Gas Clouds Could Solve the Mystery of the Universe's Missing Matter, New Study Suggests
Google Offers Free Gemini Advanced for US Students Until Spring 2026 — Includes 2TB Storage, NotebookLM Plus, and More
GT vs DC: Jos Buttler's 97 Powers Record Chase, But His Praise for Rahul Tewatia Steals the Spotlight*
IPL 2025 Thriller: Lucknow Super Giants Edge Rajasthan Royals by 2 Runs in Nail-Biting Finish
'तुम्हारे नंबर से गाली दी जाती है', लेकिन बात करते-करते ही पहुंच गए ऐसी जगह जहां खुल गया सारा राज