Next Story
Newszop

विराट कोहली के फैंस ने राहुल का गुस्सा बीवी के फोटो पर उतारा, गालियां देते हुए धमकाया, अपने पति को समझा ले

Send Push
सिंगर राहुल वैद्य इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली संग विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में विराट ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की कुछ तस्वीरों को लाइक करके खलबली मचा दी थी। जिसके बाद क्रिकेटर ने बयान देकर साफ भी कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, बल्कि इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम के चलते फोटो लाइक हो गई थी। बस फिर क्या था, राहुल ने विराट पर उन्हें ब्लॉक करने की बात कहते हुए निशाना साधा और उन्हें 'जोकर' भी बुला दिया। जिसके बाद ही कोहली के फैंस और सिंगर के बीच तनातनी देखने को मिल रही हैं।

वहीं, अब राहुल के इस 'जोकर' बयान का गुस्सा लोगों ने उनकी बीवी दिशा परमार के फोटोशूट पर निकाला। यही नहीं दिशा को खरी- खोटी सुनाते हुए पति को समझा देने की बात कही है। ऐसे में हसीना का ग्लैमरस रूप दिखाना भी लोगों की नफरत की भेंट चढ़ गया। हालांकि, फैंस हसीना की खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @dishaparmar)
लोगों ने खूब सुनाई खरी- खोटी image

जैसे ही दिशा ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की, कोहली के फैंस ने राहुल पर गुस्सा जताते हुए उनका कमेंट सेक्शन उल्टे- सीधे कमेंट्स से भर दिया।

एक ने लिखा, "अपने पति को समझा गलत आदमी से पंगा ले रहा है वो... बचा कुचा करियर भी खा जाएगा उसका विराट कोहली", तो दूसरे ने लिखा, "बोल देने अपने पति को विराट कोहली के बारे में बोलना बैन कर दे।" एक बोला, "किंग कोहली का मजाक बना रहा है, जिसने देश को वर्ल्ड कप जिताया, हिंदुस्तान का नाम रोशन किया। शर्म आनी चाहिए राहुल।" लेकिन, कुछ दिशा के लुक पर भद्दे कमेंट करने से भी पीछ नहीं रहे और लिखा, "क्या लेग्स हैं...विराट के घर पर बर्तन पड़े हैं, धोकर आजा। फोटो बाद में निकाल।"वहीं, एक ने कहा कि जब इंडस्ट्री में पत्नी अपने पति से ज्यादा कामयाब हो तो, इंसान दूसरे की कामयाबी देखकर जलता है। आप अपने पति को दवा टाइम से दिया करो।


फैंस को पसंद आ रहा दिशा का लुक image

खैर, ये तो रही दिशा को पति की वजह से मिली नफरत की बात, लेकिन फैंस उनके लुक को खूब प्यार भी दे रहे हैं। जहां मिनी ड्रेस में दिशा का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। जिसे पहन उन्होंने एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए और छा गईं। जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह एक बेटी की मां भी हैं।


ऐसी है दिशा की ड्रेस image

यहां दिशा स्लीवलेस बेज कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिस पर न तो कोई प्रिंट है और न ही कोई डिजाइन, लेकिन फिर भी ये बेहद स्टनिंग लगी। क्योंकि, इसके बॉर्डर में वाइट प्लीट्स से क्यूटनेस का एलिमेंट ऐड किया गया है। जिसमें हसीना का परफेक्ट फिगर देखते ही बना और वह अपनी मदहोश अदाओं दिखा गईं।


जूलरी में नहीं किया तामझाम image

जब दिशा की ड्रेस में ज्यादा कुछ तामझाम नहीं है, तो भला अपनी जूलरी के साथ वह क्यों कुछ हैवी करतीं। तभी तो उन्होंने बस गोल्डन स्टडेड ईयररिंग्स पहने और साथ ही मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किया। वहीं, ग्रे लॉन्ग बूट्स के साथ अपने लुक को वह कंप्लीट कर गईं। जिसमें दिशा का सजना- संवरना देखते ही बना।


इस तरह दिया फाइनल टच image

अब रही हेयर और मेकअप की बात, तो इसे भी हसीना ने अपनी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए चूज किया। जहां साइड पार्टीशन के साथ कर्ली वैवी बाल कमाल के लगे, तो न्यूड मेकअप उनके फीचर्स को एन्हांस कर गए। ऐसे में दिशा का स्टाइलिश अंदाज परफेक्ट लगा।

Loving Newspoint? Download the app now