छपरा: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दूल्हा मंडप से उस वक्त भाग गया, जब उसे दुल्हन के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की झूठी सूचना मिली। मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए समझदारी से न केवल स्थिति को संभाला, बल्कि दोनों की शादी भी अपनी मौजूदगी में सम्पन्न कराई। जयमाला से पहले फैली अफवाह, मंडप में मचा हड़कंपघटना हकमा बिन टोली गांव की है, जहां शुक्रवार को दो चचेरी बहनों की शादी थी। आरा और डोरीगंज से आई दो बारातों का जोरशोर से स्वागत किया जा रहा था। इस बीच डोरीगंज के जलालपुर बिंद टोली निवासी धीरज कुमार की शादी हकमा निवासी बाहरण प्रसाद की पुत्री सुगंती उर्फ आरती से होने वाली थी। शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं, दूल्हा स्टेज पर बैठा था और दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था।इसी दौरान किसी ने यह अफवाह फैला दी कि आरती मानसिक रूप से कमजोर है। बात तेजी से बारात में फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इससे पहले कि किसी को कुछ समझ आता, दूल्हा स्टेज से उतरकर लौटने लगा और कुछ बाराती गाड़ियों में बैठकर वापस डोरीगंज रवाना हो गए। पुलिस की सक्रियता से रुकी अनहोनी, थाने में हुई पंचायतीघटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारात पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आए। शनिवार सुबह जब लड़का पक्ष को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिली, तो वे थाने पहुंचे।
थाना परिसर में पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। दूल्हे पक्ष ने लड़की के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आपत्ति जताई। तब आरती को बुलाकर सबके सामने बातचीत कराई गई। उसने पूरे आत्मविश्वास से बातचीत की, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार है। अफवाह झूठी साबित हुई। समाज के सहयोग से फिर सजी बारात, पुलिस बनी ‘मैचमेकर’जनप्रतिनिधियों और समाज के लोगों के आग्रह पर बारात को दोबारा हकमा गांव लाया गया। इस बार बारात में पुलिसकर्मी और पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे। गांव में फिर से मंडप सजाया गया, महिलाओं ने विवाह गीत गाए और वातावरण खुशनुमा हो गया।शनिवार को पूरी रीति-रिवाज और सामाजिक परंपराओं के साथ धीरज और आरती की शादी संपन्न हुई। ग्रामीणों ने कहा, 'इस बार रब नहीं, पुलिस ने बना दी जोड़ी!'#बिहार के #छपरा में एक अनोखी घटना घटी। शादी के मंडप से दूल्हा भाग गया, क्योंकि उसे दुल्हन के मंदबुद्धि होने की अफवाह मिली। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामले की जांच की। पता चला कि अफवाह झूठी थी। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को फिर से मिलाया और उनकी शादी कराई#NBTBihar #ChhapraPolice pic.twitter.com/EobuQgKjdc
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 19, 2025
You may also like
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह