UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी मेंस का रिजल्ट जल्द का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी होगा। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो वह अपना ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिजल्ट की पीडीएफ चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के बाद इंटरव्यू होगा। ऐसे में आपको इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आइए यहां रिजल्ट की संभावित तिथि और स्कोरकार्ड चेक करने का आसान तरीका देखें।
कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट?बीते वर्षों के ट्रेंड और लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, UPSC सिविल सर्विस (CSE) मेंस एग्जाम 2025 का रिजल्ट नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कभी भी जारी हो सकता है। अभी 11 नवंबर यानी कि दूसरा सप्ताह है और ऐसे में रिजल्ट कभी भी आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों का ऐसा है ट्रेंडआमतौर पर आयोग द्वारा UPSC CSE मुख्य परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 70 दिनों के अंदर जारी कर देता है। इस हिसाब से उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक (10 से 15 नवंबर के बीच) परिणाम आ जाएगा। 2024 में आखिरी पेपर 29 सितंबर को हुआ था और रिजल्ट 9 दिसंबर (71 दिन बाद) आया था। 2023 में आखिरी पेपर 24 सितंबर को था और रिजल्ट 8 दिसंबर (75 दिन बाद) घोषित हुआ था।
रिजल्ट आने के बाद कैसे चेक करें?UPSC CSE Mains Result 2025 चेक करने के आसान स्टेप्स इस प्रकार हैं-
कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट?बीते वर्षों के ट्रेंड और लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, UPSC सिविल सर्विस (CSE) मेंस एग्जाम 2025 का रिजल्ट नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कभी भी जारी हो सकता है। अभी 11 नवंबर यानी कि दूसरा सप्ताह है और ऐसे में रिजल्ट कभी भी आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों का ऐसा है ट्रेंडआमतौर पर आयोग द्वारा UPSC CSE मुख्य परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 70 दिनों के अंदर जारी कर देता है। इस हिसाब से उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक (10 से 15 नवंबर के बीच) परिणाम आ जाएगा। 2024 में आखिरी पेपर 29 सितंबर को हुआ था और रिजल्ट 9 दिसंबर (71 दिन बाद) आया था। 2023 में आखिरी पेपर 24 सितंबर को था और रिजल्ट 8 दिसंबर (75 दिन बाद) घोषित हुआ था।
रिजल्ट आने के बाद कैसे चेक करें?UPSC CSE Mains Result 2025 चेक करने के आसान स्टेप्स इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर मौजूद 'Final Result' सेक्शन पर क्लिक करें।
- लिंक ओपन होने के बाद वहां 'CSE Mains Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नई विंडो में खुलने वाली PDF फाइल में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।
- कैंडिडेट्स भविष्य के लिए उस PDF को डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
You may also like

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे

अगर पहाड़ी घोड़ेˈ जितनी चाहिए ताकत तो शिलाजीत को भूल जाओ, ये एक ड्राई फ्रूट ही काफी. शिलाजीत का बाप है ये ड्राई फ्रूट,

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी




