अगली ख़बर
Newszop

कॉमर्स स्टूडेंट्स को जरूर सीखने चाहिए ये 9 AI टूल्स, बच्चों का खेल लगेगी फाइनेंस और अकाउंट्स की पढ़ाई!

Send Push
अकाउंट, फाइनेंस और बिजनेस से जुड़े करियर ऑप्शन अनगिनत हैं। इनमें से किसी एक को अपने लिए चुनना कठिन है तो इन विषयों की पढ़ाई भी आसान नहीं हैं। इसके लिए कई किताबों से रेफरेंस लेना होता है तो हर टॉपिक की डिटेल स्टडी भी जरूरी होती है। इन सब कामों में एआई टूल्स आपके स्टडी पार्टनर बन सकते हैं।



यह टूल् फाइनेंस और बिजनेस की पढ़ाई के लिए स्पेश्लाइज्ड प्लेटफॉर्म का काम करते हैं। डाटा एनालिसिस, टॉपिक रिव्यू, मार्केट इंटेलिजेंस और रेवेन्यू वगैरह की स्टडी में इन टूल्स की मदद आसानी से मिल जाती है। अगर आप एआई के जरिए अच्छा करियर पाना चाहते हैं तो NBT AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप ज्वॉइन कर सकते हैं।



स्पेशल फाइनेंशियल और अकाउंटिंग टूल्सयहां उन टूल्स की बात हो रही है जो आमतौर पर फाइनेंशियल कॉन्सेप्ट और रिसर्च आदि में स्टूडेंट की मदद करते हैं। ये वो टूल हैं जो विषय के हिसाब से मदद करते हैं। इनके बारे में जानकर एग्जाम की पक्की तैयारी हो पाएगी। ये प्रोफेशनल लाइफ में भी मदद करेंगे। इनके बारे में जान लीजिए-



1. डेटारेल (Datarails)इसमें फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के लिए एक एआई असिस्टेंट और प्लेटफॉर्म मिलता है। इसके साथ कई सोर्स से डाटा इकट्ठा किया जा सकता है। इस टूल से नेचुरल लैंग्वेज प्रॉम्पट्स के साथ फोरकास्ट परफॉर्म किए जा सकते हैं तो रिपोर्ट भी तैयार की जा सकती है।



2. अल्फासेन्स (AlphaSense)यह एक मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जो एआई-पावर सर्च करता है। इससे प्रोफेशनल कैंडिडेट मार्केट ट्रेंड्स, रिसर्च, एसेट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।



3. स्टैम्पली (Stampli)यह टूल एआई का इस्तेमाल करके अकाउंट पेबल प्रोसेस को ऑटोमेट करता है। इससे इनवॉइस मैनेजमेंट और फाइनेंस टीम का अप्रूवल आसान हो जाता है।



4. बुक एआई (Booke AI)इसमें आपको बुक कीपिंग का एआई- ड्रिवेन ऑटोमेटिक ऑप्शन मिल जाता है। यह खर्चे मैनेज करने, ट्रांजेक्शन कैटेगराइज करने के साथ गलतियां करने से भी रोकता है। अकाउंट स्टूडेंट्स के लिए यह काम का टूल है।



5. ट्रूलियन (Trullion)कॉम्प्लेक्स अकाउंटिंग स्टैंडर्ड जैसे लीज एंड रेवेन्यू रिकग्निशन इसमें आसानी से हो जाते हैं। एआई का इस्तेमाल करके यह वर्कफ्लो को ऑटोमेटिक कर देता है। इससे एक्यूरेसी बढ़ती है और आपको सटीक जानकारी मिलने की संभावना भी।



6. जेनी (Zeni)यह एक एआई-पोवेरेड बुक कीपिंग सर्विस है। इससे बिजनेस के लिए रियल-टाइम इनसाइट, फाइनेंशियल स्टेटमेंट और बुककीपिंग सपोर्ट समझा जा सकता है।



7. नैनोनेट्स फ्लो (Nanonets Flow)यह ऐसा टूल है जो फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट की प्रोसेसिंग को प्रोफेशनल नजरिए से समझा जा सकता है। इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बाद की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में समझ विकसित होती है।



8. चैटजीपीटीयह ऐसा मॉडल है जो कांप्लेक्स फाइनेंशियल कॉन्सेप्ट, रिसर्च समरी और फाइनेंशियल स्टेटमेंट को एनालाइज करता है। इनके साथ प्रेजेंटेशन भी बनाई जा सकती है।



9. माइक्रोसॉफ्ट कोपायलटमाइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ने माइक्रोसॉफ्ट 365 अप्लिकेशन को इन्टीग्रेट्स किया है। जिससे स्टूडेंट्स प्लानिंग, रिपोर्टिंग, डाटा एनालिसिस और जनरल वर्कफ्लो तैयार कर पाते हैं।



स्टूडेंट्स के लिए टिप्सजनरल टूल्स से शुरुआत करें, जैसे चैजीपीटी। माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जैसे प्लेटफॉर्म के साथ प्रयोग करें। इससे आपको समझ आएगा कि एआई मौजूदा सॉफ्टवेयर के साथ प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ा सकता है। इसके अलावा किसी एक टूल में विशेषज्ञता हासिल करें। इसका फायदा आपको प्रोफेशनल लाइफ में मिलेगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें