नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक है भारतीय स्टेट बैंक (SBI)। इस बैंक ने एक बड़ा फैसला किया है। SBI ने निजी क्षेत्र के येस बैंक (Yes Bank) में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेचने का फैसला किया है। यह हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को बेची जाएगी। क्या हुआ फैसलाSBI की टॉप कमेटी की मीटिंग आज ही संपन्न हुई। इस मीटिंग में येस बैंक के 413 करोड़ से ज़्यादा इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी मिली। ये येस बैंक के कुल शेयरों का लगभग 13.19 फीसदी है। इन शेयरों को बेचने से स्टेट बैंक को 8,889 करोड़ रुपये मिलेंगे। हर शेयर की क्या कीमतयेस बैंक के हर शेयर की कीमत स्टेट बैंक को 21.50 रुपये मिलेगी। इस तरह ये पूरी डील लगभग 8,889 करोड़ रुपये की होगी। आज बीएसई में बाजार बंद होने के वक्त येस बैंक के शेयर अपर सर्किट में बंद हुए। गुरुवार को बीएसई में येस बैंक के शेयर 18.22 रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार की सुबह यह 17.76 रुपये पर खुले। लेकिन शीघ्र ही यह बढ़ते हुए 19.73 रुपये पर पहुंच गया। बाजार बंद होते-होते यह 20.04 रुपये पर चला गया। यानी 10 फीसदी की बढ़ोतरी। यही इसका आज का अपर सर्किट था। कब होगी शेयरों की बिक्रीSBI ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ये डील तभी पूरी होगी जब SMBC को सभी ज़रूरी सरकारी मंजूरी मिल जाएगी। SBI ने कहा, "यह बिक्री SMBC को नियामकों और अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ही होगी।" मतलब, जब सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल जाएगी, तभी ये सौदा पूरा होगा।
You may also like
बच्चे को बुरी संगत से बचाने के 7 आसान तरीके: पेरेंटिंग साइकोलॉजिस्ट की सलाह
मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात, कहा- बातचीत बहाल करने के तरीके तलाशें दोनों पक्ष
'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच खिसकी आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट
पत्ता गोभी खाने से 14 साल की बच्ची की मौत, ठंड में ये 5 सब्जियां साबित हो रहीं 'जहर' ˠ
सिर्फ 4 घंटे की नींद काफी? वैज्ञानिकों ने खोजा जीन म्यूटेशन का रहस्य