Next Story
Newszop

केजरीवाल के दामाद जिस अमेरिकी कंपनी में कर चुके हैं काम, उसका भारत से क्या है कनेक्शन? 100 बिलियन डॉलर का है प्लान

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन से हो चुकी है। हर्षिता और संभव जैन दोनों दिल्ली आईआईटी में साथ पढ़े हैं। संभव जैन और हर्षिता, दोनों बिजनेस पार्टनर हैं और Intract नाम से स्टार्टअप चलाते हैं। एक इंटरव्यू में संभव जैन ने बताया था कि वह स्टार्टअप शुरू करने से पहले ब्लैकस्टोन (Blackstone) कंपनी में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी वैकल्पिक एसेट मैनेजर कंपनी है। यह अमेरिका की कंपनी है और इसका कारोबार भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में फैला हुआ है। यह निजी इक्विटी, रियल एस्टेट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और हेज फंड आदि में निवेश करती है। मौजूदा समय में ब्लैकस्टोन की मार्केट कैपिटल 158.90 अरब डॉलर यानी करीब 13.26 लाख करोड़ रुपये है। भारत में क्या है कंपनी का कारोबार?ब्लैकस्टोन करीब 40 साल पुरानी कंपनी है, लेकिन करीब 20 साल से भारत में भी कारोबार कर रही है। पिछले महीने ब्लैकस्टोन के को-फाउंडर और सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन (Stephen Schwarzman) भारत के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका ग्रुप भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है। ब्लैकस्टोन ने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में भारी रकम निवेश की है। ब्लैकस्टोन साल 2005 में भारत आई थी। तब से लेकर अब तक इसने 27 कंपनियों में निवेश किया है और 16 कंपनियों को खरीदा है। दिसंबर 2024 में उन्होंने Roop Automotives को खरीदा था। कंपनी ने सॉफ्टवेयर कंपनियों जैसे ThoughtFocus, R Systems, CMS IT Services और Monnet Ispat & Energy में भी निवेश किया है। क्या है कंपनी का भारत को लेकर प्लान?श्वार्जमैन ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कंपनी आने वाले कुछ समय में भारत में 100 बिलियन डॉलर का भारी निवेश करेगी। उन्होंने कहा था, 'हम भारत में सबसे बड़े निजी इक्विटी व्यवसाय और सबसे बड़े रियल एस्टेट व्यवसाय और सबसे बड़े विदेशी निवेशक हैं। इसलिए, हमारे लिए अभी और भी बहुत कुछ विस्तार करना बाकी है।'उन्होंने कहा था कि ब्लैकस्टोन भारत में सिर्फ रियल एस्टेट और प्राइवेट इक्विटी ही नहीं, बल्कि अपनी अन्य गतिविधियां भी शुरू करेगी। श्वार्जमैन ने कहा था, 'हम अपने मौजूदा व्यवसायों का भी काफ़ी प्रभावशाली दर से विस्तार करने जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भविष्य में किसी समय हमारे यहां हमारे व्यवसायों का मूल्य 100 बिलियन डॉलर होगा।' कितनी बड़ी है यह कंपनी?ब्लैकस्टोन की 2024 की सालाना रिपोर्ट बताती है कि उनके पास दुनिया भर में 1.1 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है। इसे एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहते हैं। उनके पोर्टफोलियो में लगभग 12,600 रियल एस्टेट एसेट्स और 250 कंपनियां शामिल हैं।भारत में ब्लैकस्टोन के पास लगभग 50 बिलियन डॉलर का AUM है। यानी कंपनी ने भारत में 50 बिलियन डॉलर कर रकम निवेश की हुई है। इसका ज्यादातर हिस्सा रियल एस्टेट में लगा हुआ है। श्वार्जमैन के अनुसार, कंपनी अब इसे अगले कुछ सालों में 100 बिलियन डॉलर तक बढ़ाना चाहती है।
Loving Newspoint? Download the app now