Next Story
Newszop

GST कम होने के बाद Tata Nexon के दाम कितने घटे, खरीदने से पहले जानें सारी डिटेल

Send Push
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में वाहनों पर जीएसटी घटने की सूचना के तत्काल ही घोषणा कर दी थी कि वह नई जीएसटी दरों से होने वाले पूरे फायदे ग्राहकों को देगी और इसका असर यह हुआ कि टाटा की काफी सारी कारें सस्ती हो गईं, जिनमें बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन भी है। टाटा नेक्सॉन के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इस सब-4 मीटर एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम है और यह पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही डीजल वेरिएंट्स पर भी जीएसटी घटने का फायदा दे रही है।



चूंकि, 1200 सीसी तक के पेट्रोल और 4 मीटर से छोटी 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस कारों पर जीएसटी अब 18 पर्सेंट हो गई है, ऐसे में नेक्सॉन के ग्राहकों को बंपर बचत हो जाएगी और आगामी 22 सितंबर से वह सस्ती नेक्सॉन खरीद सकेंगे।



image



Nexon के पेट्रोल वेरिएंट्स पर कितने रुपये तक का लाभअब बात आती है कि टाटा नेक्सॉन पर ग्राहकों को जीएसटी घटने का कितना लाभ मिलेगा, तो आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट्स की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होकर 14.70 लाख रुपये तक जाती है। इन सारे वेरिएंट्स पर अब 22 सितंबर से महज 18 फीसदी जीएसटी लगेगा, ऐसे में ग्राहकों को 68 हजार रुपये से लेकर 1.26 लाख रुपये तक की बचत हो जाएगी। माना जा रहा है कि 22 सितंबर से नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.32 लाख रुपये से लेकर 13.44 लाख रुपये के बीच हो जाएगी।



image



Nexon Diesel कितनी सस्ती हो जाएगी?टाटा नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट्स की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये तक जाती है। अब जीएसटी रेट घटने के बाद ग्राहकों को इनकी कीमतों में 99 हजार रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है और संभावित एक्स शोरूम प्राइस 9.01 लाख रुपये से लेकर 14.05 लाख रुपये हो सकती है। आपको बता दें कि नेक्सॉन पर ग्राहकों को टाटा की और गाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है।



image



नेक्सॉन ईवी के दाम में बदलाव नहींयहां बता दें कि टाटा नेक्सॉन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और इसके पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं। नेक्सॉन ईवी पर पहले की तरह अब भी 5 फीसदी जीएसटी ही लगता है, ऐसे में ग्राहकों को कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं दिखेगा।



Loving Newspoint? Download the app now