Next Story
Newszop

सीलमपुर मर्डर: बदला लेने के लिए 'लेडी डॉन' ने रची थी साजिश? दिल्ली पुलिस के रिमांड में क्या सच सामने आया

Send Push
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार रात को हुए कुणाल के मर्डर के मामले में अरेस्ट 'लेडी डॉन' जिकरा को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस को हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी साहिल और दिलशाद की तलाश में छापेमारी कर रही है। शुरुआती पूछताछ में जिकरा ने पुलिस को बताया कि नवंबर में उसके मौसेरे भाई साहिल पर कातिलाना हमला हुआ था। इसका बदला लेने के लिए ही कुणाल की हत्या की गई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिकरा ने बताया कि नवंबर 2024 में लाला और शंभू नाम के दो लड़कों ने साहिल पर चाकू से जानलेवा हमला किया था, मृतक कुणाल भी हमले के समय वहीं था। दोनों हमलावर उन्हें नहीं मिल रहे थे, इसलिए कुणाल की हत्या की साजिश रची गई। पुलिस का कहना है कि जिकरा ने हत्या की साजिश रची और अपने भाइयों को मर्डर के लिए उकसाया। पुलिस ने शनिवार को जिकरा को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया।पुलिस का कहना है कि मर्डर को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों और वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद करना है। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए जिकरा की कस्टडी की जरूरत है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिकरा कुछ समय के लिए गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ भी रही है। यह सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील अपलोड करने को लेकर पुलिस के रडार पर आई थी। इसे आर्म्स एक्ट के तहत 15 मार्च को अरेस्ट किया गया था। कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आई है। इस पर अब दो केस दर्ज मिले हैं। गृह विभाग ने की मीटिंगनॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में एक 17 वर्षीय युवक की हत्या की घटना के बाद, दिल्ली सरकार का गृह विभाग अलर्ट मोड में है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में विभाग ने एक आपात बैठक बुलाई और इस बैठक में नॉर्थ-ईस्ट जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तलब किया गया। चौकसी बरती जाएसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है और साथ में पुलिस टीम जांच में तेजी लाए और दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखी जाए। गश्त बढ़ाई जाए और स्थानीय लोगों से संपर्क बनाकर सामुदायिक शांति कायम रखी जाए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी बरती जाए। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now