बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। यात्रा का आज 10वां दिन है। यात्रा सुपौल के हुसैन चौक से शुरू होगी। यात्रा में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिन के दौरे पर आज बिहार पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी आज यानी 26 अगस्त और 27 अगस्त को 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगी। वह राहुल गांधी के साथ आज सुपौल और मधुबनी में 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगी। दूसरे दिन यानी 27 अगस्त को प्रियंका गांधी के जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है
न्याय योद्धा @RahulGandhi जी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है।
— Congress (@INCIndia) August 26, 2025
हम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हैं और हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।
📺 https://t.co/NGgQ2sFTl9
📺 https://t.co/17P1scxIYb
📺… pic.twitter.com/xRNYZTjmcK
राहुल गांधी सुपौल शहर के हुसैन चौक से आज यात्रा शुरू करेंगे। उनका काफिला महावीर चौक, गांधी मैदान और लोहिया नगर चौक से होते हुए डिग्री कॉलेज चौक पर पहुंचेगा।
आसपास के जिलों जैसे सहरसा और मधेपुरा से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होंगे।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी भी सुपौल में यात्रा में हिस्सा लेंगे। उनकी मौजूदगी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए पर दबाव बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के समन्वित प्रयास को दर्शाती है।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पुष्टि की है कि प्रियंका गांधी 26 और 27 अगस्त को बिहार में होंगी। वह मंगलवार को सुपौल में मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और बुधवार को सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में दर्शन करेंगी।
वोटर अधिकार यात्रा, जो इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई, ने बिहार में काफी क्षेत्र कवर किया है। रविवार को, राहुल गांधी ने सीमांचल चरण में 2 किमी तक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चलाकर लोगों का ध्यान खींचा, जिसमें बीपीसीसी अध्यक्ष राजेश राम उनके साथ थे।
उन्होंने पूर्णिया-अररिया मार्ग पर जलालगढ़ के पास एक ढाबे पर रुककर स्थानीय लोगों के साथ चाय पर बातचीत भी की।
कांग्रेस के नेतृत्व वाली इस यात्रा का मकसद वोटर दमन और लोकतांत्रिक जवाबदेही के मुद्दों को उजागर करना है, इसे "चुनावी अधिकारों की रक्षा की लड़ाई" के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
You may also like
South African दिग्गज ने लिया यू टर्न, संन्यास लेने के दो साल बाद की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
Fermented Drinks for Gut Health : पेट को स्वस्थ और शरीर को ताकतवर बनाने का आसान तरीका!
VI अपने इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को दे रहा भरपूर डेटा, डेली डेटा के साथ पाएं 50GB एक्स्ट्रा डेटा, जानें डिटेल्स
सेहत को चुपचाप बिगाड़ रहीं आपकी पानी पीने की आदतें, जानिए एक्सपर्ट की राय
स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम IADWS का चीन में बजा डंका, बीजिंग के आर्मी एक्सपर्ट ने प्रशंसा करते हुए बताई 'बहुत बड़ी उपलब्धि'