लाइव हिंदी खबर :- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में जीएसटी में हुए सुधार पर तारीफ करते हुए कहा कि किसानों से लेकर उद्यम तक, घरबार से लेकर व्यापार तक, नई पीढ़ी का यह जीएसटी सबके लिए खुशियां लेकर आएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता से देश में जीएसटी सुधारो की नई व्यवस्था लागू हो रही है, जीएसटी संरचना को और सरल बनाते हुए अब केवल दो स्लैब 5% और 18% ही लागू होंगे।
इस ऐतिहासिक निर्णय से न केवल आम नागरिकों को सीधी राहत मिलेगी। बल्कि मध्यम और लघु उद्योग और छोटे व्यापारियों को नई शक्ति प्राप्त होगी। इस निर्णय से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य क्षेत्रों को राहत मिलेगी। उत्तराखंड जैसे पर्यटन प्रधान राज्य में यह सुधार विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। कर बोझ घटने से निवेश को बढावा मिलेगा और युवाओं के लिए नये अवसर खुलेंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का सभी प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।
You may also like
किरायेदार से मनमानी` नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर