लाइव हिंदी खबर :- उत्तर प्रदेश के आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम एनवक्त पर प्रशासन द्वारा कैंसिल कर दिया गया| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फतेहाबाद रोड रमाडा होटल के सामने राज देवम गार्डन में आशीर्वचन कार्यक्रम होना था| यहां करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी| प्रशासन ने इसी की अनुमति दी थी| हालांकि जगह से चार गुना ज्यादा जब लोग वहां पर पहुंच गए, तो प्रशासन ने अपनी परमिशन कैंसल कर दी|
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से पूर्व चार गुना ज्यादा करीब 20000 भक्त पहले से कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गए थे| जिसे देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति को स्थगित कर दिया| राज देवम गार्डन में बने पंडाल में शनिवार दोपहर 1:00 बजे धीरेंद्र शास्त्री को मंच पर आना था| यहां वह भक्तों को करीब 2 घंटे आशीर्वाद देने वाले थे|
सुबह करीब 11:30 बजे धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल से 9 किलोमीटर दूर खंदारी स्थित पदम प्राइड अपार्टमेंट पहुंच चुके थे, यहां आयोजक और कारोबारी पुष्कर गुप्ता के घर रुके हुए थे| इसी बीच दोपहर करीब 12:00 बजे आगरा पुलिस की ओर से कार्यक्रम को रद्द करने की सूचना जारी कर दी गई| अपरिहार्य कारण बताया गया| सबसे पहले यह कार्यक्रम तारघर मैदान में होना था, लेकिन बारिश के चलते हैं कार्यक्रम स्थल बदलकर राज देवम गार्डन कर दिया गया था|
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज