अगली ख़बर
Newszop

नहीं लगेगा 100% टैरिफ, चीन अमेरिकी सोयाबीन खरीदना शुरू करेगा

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील किस तरह से होनी है इसके लिए दोनों देश रणनीति तैयार कर रहे हैं, अमेरिकी वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन पर 100% टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। इससे बचने के लिए फ्रेमवर्क अग्रीमेंट तैयार किया जा रहा है।

image

वहीं चीन की ओर से भी कहा जा रहा है कि वो अमेरिकी सोयाबीन खरीदना फिर से शुरु कर देंगे। आपकी जानकारी बता दें कि विगत दिनों अमेरिकी टैरिफ की वजह से चीन ने भी अमेरिका के प्रति सख्त रुख अपनाया हुआ था। जिसके चलते अमेरिका सोयाबीन किसानों को तगडे नुकसान का सामना करना पडा था। हालात यह थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को इस बात को लेकर बयान भी जारी करना पडा था।

ट्रंप ने चीन को आगामी 1 नवंबर से 100% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। यह धमकी उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले दी थी। बताते चले कि दोनों देशों के नेता गुरुवार को साउथ कोरिया में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत को लेकर फ्रेमवर्क तैयार किया जा रहा है, जिसकी चर्चा अब जोरों पर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल एशियाई देशों के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यह यात्रा मलेशिया से शुरू की है। इसके बाद वह जापान के लिए रवाना हो गये हैं। जापान में ट्रम्प के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के अब तक से सबसे कडे इंतजाम किये गये हैं और उनके स्वागत की तैयारियां जोरो पर हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें