लाइव हिंदी खबर :- सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और हाजी सैयद सलमान चिश्ती (दरगाह शरीफ अजमेर एवं चेयरमैन चिश्ती फाउंडेशन) सहित अन्य लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह में मिलकर खाना पकाया और जायरीन की सेवा की। सांसद सतनाम सिंह संधू ने बताया की दरगाह शरीफ में 125 किलो की डेग (लंगर) तैयार किया गया।
उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है। दरगाह पर चादर भी पेश की गई। वहीं हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पिछले 550 वर्षों से डेग लंगर की परंपरा जारी है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी जायरीन और श्रद्धालुओं के लिए सेवा की जाती है। यह लगातार दूसरी बार है, जब सेवा पखवाड़ा के अवसर पर इंडियन माइनॉरिटी फेडरेशन और चिश्ती फाउंडेशन ने मिलकर यह आयोजन किया।
डेग लंगर की खासियत है कि यहां तैयार किया गया खाना धर्म, जाति, वर्ग से परे सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से परोसा जाता है। आयोजकों ने बताया कि यह परंपरा सर्वधर्म सदभाव और इंसानियत की सेवा का प्रतीक है। जिसे ख्वाजा गरीब नवाज के संदेशों से प्रेरणा मिलती है। सेवा पखवाड़ा के दौरान न सिर्फ लंगर का आयोजन हुआ, बल्कि जायरीनों के लिए सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सेवा की इस परंपरा को आगे बढाने का संकल्प दोहराया।
You may also like
Smriti Mandhana वर्ल्ड कप में बना सकती हैं 8 World Record, दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई ऐसा
मां के साथ सो रही थी` युवती, रात को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद
डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने दबोचा शराब का जखीरा, डाक पार्सल से हरियाणा से गिज्ज्रात में की जा रही थी तस्करी
ऑनलाइन आवेदन: 'FSSAI' लाइसेंस चाहिए? एजेंट के पास न जाएँ, खुद आवेदन करें और 'सर्टिफिकेट' पाएँ
Bihar Jobs 2025: बिहार में निकली स्पोर्ट्स ट्रेनर की वैकेंसी, जानें कौन करेगा अप्लाई