राजधानी जयपुर एक बार फिर धार्मिक चेतना का केंद्र बनने जा रही है। 11 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक पिंकसिटी में ‘गीता महाकुंभ’ और मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न होगा।
सनातन धर्म की रक्षा के लिए यज्ञ, देशभर से जुटेंगे संत
इस नौ दिवसीय आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रविरोधी शक्तियों के उन्मूलन और सनातन धर्म की रक्षा के संकल्प को सुदृढ़ करना है। यति नरसिंहानंद गिरी जी ने प्रेस वार्ता में कहा, “जब तक सनातन सुरक्षित नहीं होगा, तब तक मानवता का संरक्षण भी संभव नहीं है। इस गीता महाकुंभ का मुख्य मकसद धर्म और कर्तव्य के मूल संदेश को समाज तक पहुंचाना है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन पूर्णतः गैर-राजनीतिक रहेगा और इसमें किसी भी राजनेता की न तो प्रशंसा की जाएगी, न आलोचना। उनके अनुसार, “हम नेता बनाते हैं, नेता हमें नहीं बनाते। बहन-बेटियों की रक्षा केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।”
शुद्ध देसी सामग्री से होगा यज्ञ, श्रद्धालुओं को भी मिलेगा आहुति देने का अवसर
इस महायज्ञ में देसी गाय के घी, शुद्ध हवन सामग्री, और शास्त्रोक्त विधियों से यज्ञ सम्पन्न होगा। यज्ञ में आम श्रद्धालुओं को भी आहुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। पूरे आयोजन की आस्था और गरिमा को बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि आयोजन में भव्यता के साथ-साथ साधु-संतों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
आयोजन की अध्यक्षता स्वामी बालमुकुंदाचार्य करेंगे, देश-विदेश से जुटेंगे संत-महात्मा
महायज्ञ की अध्यक्षता हवामहल विधायक महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य जी महाराज करेंगे। आयोजन में देश-विदेश से अनेक संत, गीता मनीषी और धर्माचार्य सम्मिलित होंगे। यति गिरी जी ने बताया कि जयपुर से एक नए धार्मिक जागरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके बाद देशभर में धार्मिक-सामाजिक आयोजनों की श्रृंखला चलाई जाएगी।
विशेषत: महिलाओं, युवाओं और बच्चों को संगठित कर मजबूत सनातन समाज की नींव रखी जाएगी।
आयोजन समिति में शामिल होंगे ये प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कई हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम थे:
—चंद्रप्रकाश अग्रवाल (भाड़ेवाले) – आयोजन अध्यक्ष
—राजू बॉक्सर – मुख्य संयोजक
—पं. विजय कौशिक, नारायण प्रजापत (नागौर) – सह संयोजक
—गोपाल शर्मा – उपाध्यक्ष
—डॉ. उदिता त्यागी, करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत – विशिष्ट सहभागिता
इन सभी कोर कमेटी के सदस्य रहेंगे और आयोजन की व्यवस्था, सुरक्षा, धर्माचार्य समन्वय, मीडिया प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
सनातन चेतना का सशक्त मंच बनेगा जयपुर
जयपुर का यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि एक धर्म-संस्कृति-जागरूकता अभियान है। गीता महाकुंभ के माध्यम से जहां एक ओर धार्मिक श्रद्धा को पुनर्जीवित किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर समाज को सनातन मूल्यों और राष्ट्रीय चेतना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
You may also like
Bihar Cabinet: बिहार चुनाव के पहले सीएम नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक, सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35%आरक्षण
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! दिल्ली से जोधपुर, जयपुर और बीकानेर जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, फटाफट चेक करे नया शेड्यूल
अब तेरे दिल में हम आ गए... झूठा... थाने में लेडी थानेदार बनी 'माधुरी दीक्षित' तो DIG ने जारी किया बड़ा आदेश
दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या