दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में दो घनिष्ठ दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी ने ऐसा भयानक रूप ले लिया कि दोनों की जान चली गई। जिन दो लोगों ने कभी साथ हंसते-हंसते वक्त बिताया था, आज उन्होंने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर अपनी ही जिंदगी खत्म कर ली। घटना के बाद पूरा इलाका सन्न रह गया और हर कोई इस दर्दनाक मंजर को याद करके सहमा हुआ है।#WATCH | Delhi | A double murder case reported in the Tilak Nagar police station area of West Delhi. As soon as the information was received, police from Khyala police station and Tilak Nagar police station reached the spot. The investigation is underway. It was found that one… pic.twitter.com/TV5GGsp5TO
— ANI (@ANI) July 14, 2025
जानकारी के अनुसार, जैसे ही इस वारदात की खबर पुलिस को मिली, तिलक नगर और ख्याला थानों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। जांच के दौरान मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई। दोनों ही ख्याला के बी ब्लॉक में रहते थे और परिवार के साथ जीवन बिता रहे थे। इन दोनों के घर पास-पास ही थे और दोनों शादीशुदा थे। दुखद बात यह है कि दोनों के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो अब बिना पिता के इस दुनिया में अकेले रह गए हैं।
कई सालों पुरानी थी दोनों की दोस्ती
स्थानीय लोगों का कहना है कि संदीप और आरिफ की दोस्ती सालों पुरानी थी। वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते थे, साथ खाना, घूमना, बातें करना – ये सब उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। संदीप कभी एक जिम ट्रेनर हुआ करता था और अब प्रॉपर्टी से जुड़े काम कर रहा था। वहीं आरिफ के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन उसकी भी पहचान इलाके में एक शांत इंसान के रूप में थी।
मामूली कहासुनी ने छीन ली दो जिंदगियां
बताया जा रहा है कि किसी छोटी सी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे उग्र होती चली गई। देखते ही देखते दोनों ने अपना आपा खो दिया और चाकू निकालकर एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों जमीन पर गिर पड़े। लहूलुहान हालत में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में मातम छा गया है। पड़ोसी स्तब्ध हैं – कोई सोच भी नहीं सकता था कि जिन दो लोगों की दोस्ती मिसाल मानी जाती थी, वे एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन जाएंगे।
पोस्टमार्टम और पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। सवाल यही है कि दो इतने करीबी दोस्त आखिर इस कदर आपस में भिड़ क्यों गए? इसके लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इस चौंकाने वाले मामले का पूरा सच सामने लाया जाएगा।
You may also like
हेले मैथ्यूज ने चौथी बार जीता 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब
ENG vs IND 2025: “हम नहीं जीत सकते” आर अश्विन ने लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल पर उठाए सवाल, देखें वीडियो
बॉम्बे हाई कोर्ट के 3 वकीलों ने डीजीपी को राज ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी
ई-ऑफिस सिस्टम को सौ फीसदी त्रुटिहीन बनाएं : मुख्य सचिव
ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाला खेत मालिक गिरफ्तार