दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक आश्रम के संचालक रहे स्वामी चैतन्यानंद पर कई छात्राओं ने गंभीर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने दावा किया है कि चैतन्यानंद ने देर रात अश्लील मैसेज भेजकर, व्यक्तिगत उत्पीड़न करके और मार्कशीट में छेड़छाड़ कर उन्हें मानसिक और शैक्षणिक दबाव में रखा। अधिकारियों और सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुल 30 से ज्यादा छात्राओं ने आरोप लगाए हैं। इसमें एक पूर्व छात्रा और भारतीय वायुसेना की ग्रुप कैप्टन भी शामिल हैं। उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को खत और ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि चैतन्यानंद लंबे समय से लड़कियों और महिला स्टाफ के साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर रहा था।
रातभर भेजे जाते थे अश्लील मैसेज
छात्राओं ने पुलिस में बयान दर्ज कराए कि स्वामी चैतन्यानंद उन्हें व्हॉट्सएप और अन्य माध्यमों से रातभर अश्लील मैसेज भेजता था। एक छात्रा ने बताया कि उसे 'बेबी' कहकर बुलाया गया और उसका वीडियो बनाकर उसका मजाक उड़ाया गया। वहीं 35 छात्राओं ने आरोप लगाया कि जून 2025 में ऋषिकेश टूर के दौरान भी स्वामी ने देर रात तक उन्हें परेशान किया। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि स्वामी उनकी मार्कशीट में छेड़छाड़ करता था और रिजल्ट खराब करने की धमकी देकर दबाव डालता था। मार्च 2025 में किसी पूजा का बहाना बनाकर लड़कियों को अपने पास बुलाया और वापसी के समय गाड़ी में उनके साथ गलत हरकत की।
दबाव और आर्थिक वर्ग
FIR में छात्राओं ने स्पष्ट किया कि स्वामी उनके करियर को लेकर दबाव बनाता और उन्हें अपने मन के अनुरूप काम करने के लिए मजबूर करता। ज्यादातर पीड़ित छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (EWS कैटेगरी) से हैं। 21 साल की एक छात्रा ने कहा कि स्वामी पहली मुलाकात से ही उसे गलत नजरों से देखता था। उसने बार-बार कहा, "बेबी, आई लव यू, तुम बहुत खूबसूरत हो।" जानकारी के अनुसार, 2009 से अब तक स्वामी पर लगातार छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा और पहचान पत्र के गलत इस्तेमाल के आरोप लगते रहे हैं।
महिला स्टाफ की भूमिका
छात्राओं का दावा है कि तीन सीनियर महिला टीचर्स ने भी लड़कियों पर दबाव डाला और चैतन्यानंद के खिलाफ जुटाए गए सबूत डिलीट करने को कहा। आरोप है कि कुछ महिला स्टाफ ने भी लड़कियों को स्वामी की बात मानने के लिए मजबूर किया।
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क