बेंगलुरु। कर्नाटक में 2025 की पहली कोविड-19 से मौत दर्ज की गई है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ गई है। बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में 85 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मल्टी-ऑर्गन फेलियर और सांस संबंधी दिक्कतों के चलते शनिवार को मौत हो गई। 17 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसी के साथ बेंगलुरु में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सतर्कता बरतने और जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
प्रसव पूर्व महिला भी संक्रमित
बेलगावी जिले में एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बताया गया है कि वह हाल ही में पुणे की यात्रा से लौटी थी, जिसके बाद संक्रमण की पुष्टि हुई।
आईसीयू वार्ड तैयार, मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग बढ़ेगी
धारवाड़ समेत राज्य के कई जिला अस्पतालों में विशेष रूप से कोविड मरीजों के लिए 10-10 बेड के आईसीयू वार्ड स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वास्थ्य विभाग को कर्नाटक के 8 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग शुरू करने की सिफारिश की है, जिससे संक्रमण की निगरानी सुदृढ़ की जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा, "राज्य में मामूली वृद्धि जरूर देखी गई है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल सभी मामले हल्के लक्षणों वाले हैं।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतना जरूरी है। किसी प्रकार का यात्रा या आवाजाही प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है।
कोविड अब हो चुका है स्थानिक महामारी
मंत्री राव ने आगे कहा, "कोविड-19 अब एक स्थानिक बीमारी बन चुका है, जो किसी भी समय किसी को हो सकती है। असली चिंता तभी होनी चाहिए जब कोई नया और खतरनाक वेरिएंट सामने आए।"
स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि बीते 20 दिनों में बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है। विभाग ने खासकर गंभीर सांस संबंधी लक्षणों वाले मरीजों को कोविड जांच कराने की सलाह दी है।
You may also like
'हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है…', बड़े भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव
मनोहर लाल ने पहलगाम पीड़ितों पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान को गलत बताया
सुर्खीतला घाट पर फिर दुर्घटना, नदी में डूबे तीन
झारखंड पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ने श्याम प्रभु के किये दर्शन, बिरसा मुंडा को किया नमन
कोरोना को लेकर सदर अस्पताल में 10 बेड का कोविड वार्ड तैयार