राजस्थान के झुंझुनूं जिले में वन्यजीवों के अवैध उत्पाद बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) और झुंझुनूं वन विभाग की संयुक्त टीम ने की। आरोपी की पहचान मंड्रेला निवासी साहिल गौड़ के रूप में हुई है। उसके पास से उल्लू के नाखून, जंगली सुअर के दांत सहित करीब 20 लाख रुपये के प्रतिबंधित वन उत्पाद बरामद किए गए हैं।
तंत्र पैकेज के नाम पर ठगी का जाल
जांच में खुलासा हुआ है कि साहिल खुद को ‘तांत्रिक विशेषज्ञ’ बताकर महंगे ‘तंत्र पैकेज’ बेचता था। वह दावा करता था कि उसके उत्पाद व्यापार में तरक्की, किस्मत बदलने और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति दिलाने में सक्षम हैं। इसके लिए वह 50 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक की कीमत वसूलता था। उसके ग्राहक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक फैले हुए थे।
सोशल मीडिया पर करता था प्रमोशन
सहायक वन संरक्षक (ACF) हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गतिविधियों पर पिछले छह महीनों से नजर रखी जा रही थी। वह इंस्टाग्राम पर ‘वास्तु और एनर्जी प्यूरीफिकेशन गुरु’ के नाम से प्रोफाइल चलाकर इन उत्पादों का प्रचार करता था। अपने फॉलोअर्स को यह विश्वास दिलाता था कि ये वस्तुएं जीवन में सफलता और समृद्धि लाने में मदद करती हैं।
बड़े गिरोह की आशंका
वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि साहिल किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि वह महाराष्ट्र के कुछ वन्यजीव तस्करों के संपर्क में था। जब्त किए गए सभी उत्पादों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस अवैध व्यापार के पीछे कोई संगठित तस्करी रैकेट सक्रिय है।
You may also like
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ