हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में दिवाली की रात खुशियां मातम में बदल गईं, जब पटाखे जला रहे मासूम बच्चों पर गांव के ही एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया। इस भयावह घटना में पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मामला भिक्कमपुर जीतपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव के 14 से 15 वर्ष की उम्र के करीब दस-पंद्रह बच्चे घरों के बाहर दीपावली की आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पास में रहने वाले गोवर्धन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकुंदाराम ने उन्हें पटाखे चलाने से रोका। जब बच्चे नहीं माने, तो आरोपी ने गुस्से में आकर अपने घर की छत से ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक केन नीचे फेंक दी।
यह केन सीधे बच्चों के ऊपर जाकर गिरी और आग लगने जैसी स्थिति बन गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। घटना में राहुल व दीपक पुत्र शेर सिंह, सौरभ पुत्र बहादुर, पंकज पुत्र बालेश और विशाल पुत्र लाहौर सिंह झुलस गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए झुलसे हुए बच्चों को तुरंत नजदीकी चिकित्सक के पास पहुंचाया। डॉक्टरों ने चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि लगभग 50 प्रतिशत झुलसे सौरभ (15) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी गोवर्धन को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
You may also like

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी

साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती` है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप





