मेदिनीपुर, 27 जुलाई . भारत-पाकिस्तान ‘एशिया कप-2025’ के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. इसे लेकर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बीसीसीआई और सरकार को लेकर अपनी राय रखी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और मेदिनीपुर के विधायक सह कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) सदस्य सुजय हाजरा ने कहा है कि उनकी पार्टी इस विषय पर केंद्र सरकार के साथ है.
से बात करते हुए सुजय हाजरा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को मैच होना है. यह अंतर्राष्ट्रीय मामला है. विदेश से संबंधित मामलों पर हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह केंद्र सरकार के फैसलों के साथ रहेंगी.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अगर दोनों देशों के बीच मैच की अनुमति दी है, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का आकर्षण अलग ही होता है और पूरी दुनिया में देखा जाता है.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण रिश्ते हैं. इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच था. वहीं, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था.
ऐसे में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर संशय बना हुआ था.
लेकिन, एसीसी की ढाका में हुई बैठक में बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर सहमति जताई. इसके बाद ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया गया. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच एक नहीं, तीन मुकाबले होने की संभावना है.
–
पीएके/एबीएम
The post भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ : सुजय हाजरा appeared first on indias news.
You may also like
भोलेनाथ के आशीर्वाद और बुधादित्य योग इन जातकों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानिए किसके करियर और कारोबार में होगी चौतरफा वृद्धि
सुहागरात के बादˈ दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
Rajasthan Weather: राजस्थान में बाढ़ का खतरा बढ़ा! भारी बारिश से जनजीवन होगा प्रभावित, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी
Stocks to Buy: आज Phoenix Mills और Cipla समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 28 जुलाई: US में बोइंग के विमान में लगी आग, खजाना खोजने निकले चीन-रूस, भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... पढ़ें अपडेट्स