गौतमबुद्ध नगर, 11 अगस्त . उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में इस वर्ष जनवरी से जुलाई के बीच डॉग बाइट्स के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन सात महीनों में कुल 1,07,632 पशु काटने के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से करीब 95 प्रतिशत मामले डॉग बाइट्स के हैं.
अब तक 73,754 मामले आवारा कुत्तों के काटने और 24,856 मामले पालतू कुत्तों के काटने के सामने आए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, औसतन हर महीने करीब 14,000 डॉग बाइट्स के केस दर्ज हो रहे हैं. इनमें जनवरी में 13,559, फरवरी में 15,830, मार्च में 15,131, अप्रैल में 15,286, मई में 14,744 और जून में 14,831 मामले सामने आए. जुलाई में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा, जब एक ही महीने में 18,251 लोग कुत्तों और अन्य जानवरों के काटने के शिकार हुए.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर रोजाना करीब 500 लोग रेबीज का टीका लगवाने पहुंचते हैं. डॉग बाइट्स के अलावा 2,188 बिल्ली काटने, 6,209 बंदर काटने और 625 अन्य जानवरों के काटने के मामले भी दर्ज हुए हैं.
अगर बाइट के प्रकार की बात करें तो कैट- 2 श्रेणी के मामले (त्वचा पर हल्की चोट या खरोंच) सबसे ज्यादा हैं. इसके अब तक 96,636 केस आए हैं. वहीं, कैट- 3 श्रेणी (गहरी चोट या खून निकलने की स्थिति) के 10,996 मामले दर्ज हुए हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि इसके प्रमुख कारण आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या, ठोस कचरे का खुले में जमा होना और टीकाकरण की कमी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी जानवर के काटने पर तुरंत घाव को साबुन और पानी से धोएं और बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाएं.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
आवारा कुत्तों से किस तरह निपट रहे हैं दुनिया के कई देश
Video viral: भक्त से मिलने खुद धरती पर आएं भोलेनाथ, उसके बाद जो हुआ वीडियो देख आप भी...
Weather Update- हरियाणा भारी बारिश की चेतवानी, गरज-चमक के साथ हो सकती हैं भारी बारिश
बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति, चीन पर टैरिफ लगाना आसान नहीं
सिर पर बंदूक रखकर बातचीत नहीं होती... आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने ट्रंप टैरिफ पर दी अमेरिका को नसीहत