New Delhi, 19 जुलाई . टेस्ट मैच के लंबे दिनों में क्रिकेटर क्या खाते हैं? इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खानपान की एक झलक पेश की है. उन्होंने बताया है कि लंच और चाय के ब्रेक उतने शानदार नहीं होते, जितने की कुछ लोग कल्पना करते हैं.
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पोप ने बताया कि खिलाड़ियों को “चिकन, मछली, शायद पास्ता” जैसे कई विकल्प परोसे जाते हैं, लेकिन उनकी व्यक्तिगत दिनचर्या इस बात पर निर्भर करती है कि वह बल्लेबाजी कर रहे हैं या नहीं.
उन्होंने कहा, “आम तौर पर आप जितना हो सके उतनी ऊर्जा लेने की कोशिश करते हैं. लेकिन मेरे लिए, अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो मैं ज़्यादा कुछ नहीं खाता हूं.”
इसके बजाय, वह कुछ हल्का और आसान खाते हैं. पोप ने आगे कहा, “मैं प्रोटीन शेक और एक केला लेता हूं. अगर मैं पूरे दिन बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो दिन के अंत तक मैं मुश्किल से कुछ खा पाता हूं, क्योंकि इसे पचाना काफी मुश्किल होता है.”
और पारंपरिक चाय ब्रेक के बारे में क्या? हालांकि नाम से लगता है कि हर जगह चाय ही चाय है, लेकिन पोप ने बताया कि कैफीन अभी भी सबसे ज़्यादा है. उन्होंने कहा, “कुछ लोग चाय पसंद करते हैं. मैं आमतौर पर कॉफी पीता हूं. कभी-कभी, बारिश के कारण देरी होने या कुछ और होने पर एक कप चाय पीता हूं.”
पोप की यह टिप्पणी भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की कड़ी सीरीज के दौरान आई है. हेडिंग्ले में मैच जिताऊ 106 रनों की पारी के बाद, इंग्लैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज का प्रदर्शन अपेक्षाकृत शांत रहा है.
लॉर्ड्स में पहली पारी में उनकी लगातार 44 रनों की पारी ही उनका एकमात्र उल्लेखनीय योगदान था. हालांकि, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 22 रनों की रोमांचक जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली है, और पोप और उनके साथी मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में लय के साथ उतरेंगे.
–
डीकेएम/एएस
The post इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप बताया, टेस्ट में ब्रेक के दौरान क्रिकेटर क्या खाते हैं first appeared on indias news.
You may also like
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें वेदर अपडेट्स
मुंबई मेगा ब्लॉक आज, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर लोकल समेत जानें ट्रेनों का शेड्यूल
Jurassic World: Rebirth ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार, उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
गर्भधारण में कठिनाई: कारण और समाधान