चंडीगढ़, 27 अगस्त . Haryana के भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने उन युवाओं को लेकर प्रदेश में कानून बनाने की मांग की है, जो माता-पिता की मर्जी के बगैर घर से भागकर शादी कर लेते हैं. विधायक का कहना है कि लड़के-लड़कियों को माता-पिता की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए.
राम कुमार गौतम के इस बयान पर भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इससे सामाजिक वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
भाजपा विधायक राम कुमार गौतम के Haryana विधानसभा के मानसून सत्र में विवाह से पहले माता-पिता की सहमति को अनिवार्य करने वाला कानून बनाने की मांग रखी. उन्होंने कहा, “कई बार बच्चों के भाग जाने से परिवारों को गंभीर संकट जैसे आत्महत्या तक का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि एक ऐसा कानून बनाया जाए जिसमें शादी से पहले माता-पिता की अनुमति अनिवार्य हो.”
इस पर सुभाष बराला ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जो युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुजुर्गों को समान रूप से प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को इस पर विचार करना चाहिए ताकि सामाजिक समस्याएं न बढ़ें.
बराला ने युवाओं की आकांक्षाओं और भावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक मानदंडों और संस्कृति को बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा युवाओं की भावनाओं और सामाजिक मर्यादाओं के बीच संतुलन की मांग कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर विचार करना जरूरी है, क्योंकि समाज के वातावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए. प्रयास यह रहना चाहिए कि सामाजिक समरसता बनी रहे.
सुभाष बराला ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से लेकर 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस महोत्सव के तहत पूरे देश और प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
29 अगस्त से युवाओं के लिए एक पोर्टल खोला जाएगा, जहां अलग-अलग खेलों के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा. बराला ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि इन प्रयासों से नई-नई युवा प्रतिभाएं सामने आएंगी, जो देश का नाम रोशन करेंगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
OnePlus Pad 3 लॉन्चिंग अपडेट, क्या इस बार मिलेगा सबसे पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर?
Relationship Tips- क्या आपने पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत मजबूत करने हैं, तो अपनाएं ये आदतें
An Untold Story of Politics: जब पप्पू यादव का दिल मीसा भारती पर आया और लालू यादव ने एक लाइन में कह दी ना
Relationship Tips- क्या रिश्ते में खटास आ गई है, तो मिठास लाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Travel Tips- क्या प्री वेडिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट प्लेस