Next Story
Newszop

भारत की वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है 'राष्ट्रीय खेल नीति': महेश भूपति

Send Push

नई दिल्ली, 2 जुलाई . भारत के पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता महेश भूपति ने स्वीकृत राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की सराहना की है. उन्होंने बताया कि कैसे यह नीति पैडल जैसे उभरते खेलों के लिए दरवाजे खोलती है और भारत के ‘ओलंपिक रोडमैप’ को सशक्त बनाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) 2025 को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य देश के खेल परिदृश्य को नया आकार देना और खेलों के जरिए लोगों को सशक्त बनाना है.

‘वर्ल्ड पैडल लीग’ के सह-संस्थापक महेश भूपति ने कहा, “राष्ट्रीय खेल नीति 2025 भारत की वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में पहचाने जाने की बढ़ती महत्वाकांक्षा को दर्शाती है. रोमांचक बात यह है कि यह नीति केवल स्थापित खेलों पर ही फोकस नहीं करती है, बल्कि ‘पैडल’ जैसे उभरते खेलों के लिए भी जगह बनाती है.”

उन्होंने कहा, “प्रतिस्पर्धी लीग शुरू करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकसित करना और निजी क्षेत्र के सहयोग को बढ़ावा देना, यही वह पहलू हैं, जो पैडल जैसे नए और उभरते खेलों के विकास के लिए बेहद जरूरी हैं.”

नई नीति मौजूदा राष्ट्रीय खेल नीति 2001 का स्थान लेती है और भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए एक दूरदर्शी और रणनीतिक रोडमैप पेश करती है. इसमें 2036 ओलंपिक गेम्स सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लक्ष्य को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.

महेश भूपति ने कहा, “यह भारत के खेल इकोसिस्टम का अगला अध्याय है, जो भागीदारी, निवेश और वैश्विक उत्कृष्टता को प्रेरित करेगा. हम इस सफर का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं, खासकर विश्व पैडल लीग को भारत लाकर और पैडल को एक मेनस्ट्रीम स्पोर्ट बनाकर, क्योंकि भारत अब खेलों के व्यापक क्षितिज की ओर बढ़ रहा है. भविष्य में और भी कई खेल उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता हूं!”

भूपति दुनिया के पूर्व नंबर-1 युगल टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं. वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इसके बाद उन्होंने पुरुष युगल में चार और मिक्स्ड डबल्स में सात ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए.

आरएसजी/एएस

The post भारत की वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है ‘राष्ट्रीय खेल नीति’: महेश भूपति first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now