कोलकाता, 4 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक प्राइमरी स्कूल से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. Police अधिकारियों ने Saturday को इसकी जानकारी दी.
Police सूत्रों के अनुसार, शव पुरुलिया शहर के वार्ड संख्या 21 स्थित आलांगीडांगा प्राइमरी स्कूल परिसर से बरामद किया गया. शव स्कूल की चारदीवारी से घिरे एक हिस्से में पड़ा मिला. शव की अर्धनग्न अवस्था में बरामदगी से आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो सकती है.
सूचना मिलते ही स्थानीय Police मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान की प्रक्रिया जारी है. चूंकि राज्य के Governmentी स्कूल दुर्गा पूजा की छुट्टियों के कारण बंद हैं, इसलिए यह भी जांच की जा रही है कि कहीं महिला की हत्या किसी और जगह कर शव को स्कूल में फेंका तो नहीं गया. साथ ही, दुष्कर्म की संभावना की भी जांच की जा रही है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.”
इस मामले की जांच पुरुलिया सदर थाना कर रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया Governmentी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
Police ने विभिन्न इलाकों में तलाशी शुरू कर दी है और आसपास के थानों में दर्ज किसी भी लापता महिला की शिकायतों की जांच कर मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह घटना उस समय सामने आई है जब पुरुलिया शहर में दुर्गा पूजा के उत्सव का माहौल है. Saturday को भी विभिन्न पूजा समितियां प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शोभायात्राएं निकाल रही थीं. इस घटना ने शहर के उत्सव के माहौल पर छाया डाल दी है.
–
You may also like
यूपी में बारिश का अलर्ट! अगले 4-5 दिन मौसम लेगा करवट, जानें किन जिलों में होगी बारिश
बड़प्पन दिखाया तो जगह छीन ली! रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर मोहम्मद कैफ का बसीसीआई पर हमला
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए` इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
हत्या, अपहरण और लूट राजद शासन की असली पहचान : नित्यानंद राय
एमएलएस इतिहास में 40 गोल और असिस्ट करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने लियोनल मेस्सी