हावड़ा, 11 सितंबर . एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दावा किया है कि वह इस मैच का बहिष्कार करेंगे और वे भारत-पाक के बीच होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच का लाइव प्रसारण नहीं देखेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एशिया कप में 14 सितंबर को आमने-सामने होगी. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें रहने वाली हैं. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच जितनी दीवानगी देखने को मिल रही है, उतना ही विवाद भी बढ़ता जा रहा है.
पूर्व क्रिकेटर और बंगाल सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ने इस मैच के बहिष्कार का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना अनुचित है, क्योंकि यह हमारे लोगों के बलिदान का अपमान है. खिलाड़ी बीसीसीआई के अनुबंध के कारण चुप रहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार और बीसीसीआई को इस मैच की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
हावड़ा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच मैच क्यों हो रहा है. यह मैच नहीं होना चाहिए था. पाकिस्तान से आतंकी आते हैं और हमारे निर्दोष लोगों को मारकर चले जाते हैं. इसीलिए, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलने का सवाल नहीं उठता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पता है कि उनके यहां के आतंकी भारत में आतंक फैलाने का काम करते हैं, क्या वे उनका सफाया नहीं कर सकते हैं. हमारी केंद्र सरकार क्या कर रही है, क्या वे इतनी जल्दी पहलगाम आतंकी घटना को भूल गए. हमारे निर्दोष लोगों को मारा गया. ऐसे में जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है, हम उनके साथ मैच नहीं खेल सकते हैं.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि 14 सितंबर को मैं भारत-पाक के बीच होने वाले मैच को नहीं देखूंगा. मैं पूर्ण रूप से इस मैच का बहिष्कार करता हूं. एशिया कप में भारत-पाक छोड़ बाकी सभी मैच शेड्यूल के अनुसार होने चाहिए. लेकिन, भारत-पाक मैच पर पाबंदी होनी चाहिए.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
चीते की तरह कूदे शुभमन गिल... लपका पूरी सीरीज का सबसे आसाधरण कैच, स्टेडियम में सन्न रह गए फैंस
शालेव की खुदकुशी ने हमास-इजरायल युद्ध के अनदेखे स्याह पन्ने को उजागर किया, ये एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है जिसकी कोई सीमा नहीं
सूर्यगढ़ा विधानसभा : जहां कभी नहीं जीती जदयू, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत, इस बार कौन मारेगा बाजी
10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं` इस एक जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल
इस दिवाली कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेस्ट? देखें 2025 की टॉप-5 स्मार्टफोन लिस्ट