Patna, 4 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम और Political दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जदयू ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग रखी है.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जदयू ने चुनाव आयोग से बिहार में एक चरण में चुनाव कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त है, नक्सलवाद की समस्या नहीं है. जब Maharashtra में एक चरण में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं हो सकता?
उन्होंने कहा कि इससे खर्च भी कम होगा और परेशानी भी कम होगी. बिहार एक चरण में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि एसआईआर को लेकर भी हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को बेहतर काम करने के लिए बधाई दी. इस प्रक्रिया में फर्जी मतदाताओं को हटाया गया. इस मामले में बिहार पूरे देश को रोशनी दिखाएगा.
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सभी मतदान केंद्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग रखी है. इसके अलावा, हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया कि महापर्व छठ में बहुत सारे बाहर रहने वाले लोग भी अपने गांव आते हैं. उनके लिए भी यह सुविधा होगी कि छठ के बाद जितना जल्दी चुनाव कराया जाए.
इधर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा गया कि सीट बंटवारा सही वक्त पर हो जाएगा. जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग से पार्टी ने मांग रखी है कि छठ में बाहर रहने वाले बहुत सारे लोग भी अपने गांव लौटते हैं, ऐसे में छठ के बाद जितना जल्दी हो उतना अच्छा होगा. बाहर रहने वाले लोग भी मतदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एसआईआर को लेकर भी चुनाव आयोग को बधाई दी है.
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ कल यानी 3 अक्टूबर की शाम Patna पहुंचे थे. चुनाव आयोग की टीम लगातार दो दिन यानी Saturday और Sunday तक बैठक करेगी. माना जा रहा है कि इसके बाद कभी भी बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा की जा सकती है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद