हैदराबाद, 15 सितंबर . हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में Sunday को हुई भीषण बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया.
तीन अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के नालों में बह जाने की आशंका जताई जा रही है.
शहर के बीचों-बीच स्थित मल्लेपल्ली इलाके के अफजल सागर नाले में दो लोग बह गए. चश्मदीदों के अनुसार, एक व्यक्ति फिसल कर नाले में गिर गया. उसे बचाने के लिए उसका दामाद आगे आया, लेकिन दोनों ही तेज बहाव में बह गए. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और Police की टीमें दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं.
एक और घटना में, सिकंदराबाद के मुशीराबाद इलाके में 24 वर्षीय युवक सनी नाले में बह गया. वह एक रिटेनिंग वॉल (नाले की दीवार) पर बैठा था, जो अचानक ढह गई, जिससे वह सीधे नाले में गिर गया और बह गया.
वट्टीनागुलपल्ली में एक निर्माणाधीन कन्वेंशन हॉल की दीवार गिरने से 24 वर्षीय मजदूर शेखर मंडल की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना गच्चीबौली Police स्टेशन क्षेत्र में हुई.
हैदराबाद और सिकंदराबाद के प्रमुख हिस्सों के साथ-साथ रंगारेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरी जिलों में भी भारी बारिश हुई. शहर में औसतन 12 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
बंजाराहिल्स की रोड नंबर 12 पर स्थित इंटीग्रेटेड Police कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के पास भी पानी भरने से ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया. जीएचएमसी की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जल निकासी कार्यों की निगरानी की.
बारिश के कारण शेखपेट, मणिकोंडा, गोलकोंडा, रेडीर्गम, मेहदीपट्टनम, टोली चौकी, मसाब टैंक, लकड़ी का पुल, खैरताबाद, जुबली हिल्स, फिल्म नगर, सोमाजीगुड़ा, पंजागुट्टा और अमीरपेट जैसे प्रमुख इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए.
अब्दुल्लापुरमेट (शहर का बाहरी इलाका) में 13 सेमी, मुशीराबाद में 12.1 सेमी, जवाहरनगर में 11 सेमी, उस्मानिया यूनिवर्सिटी में 10.1 सेमी और मरेडपल्ली में 9.5 सेमी बारिश दर्ज की गई.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
आज का मकर राशिफल, 8 अक्टूबर 2025 : आज होगा तगड़ा मुनाफा, शेयर मार्केट में निवेश से पहले मान ले ये सलाह
नीतीश कुमार के पास है चुनाव जीतने की जादुई छड़ी? 'सुशासन बाबू' की रणनीति की काट नहीं खोज पाए तेजस्वी
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कनाडाई पीएम ने मिलाया ट्रंप के सुर में सुर, बोले- आप बड़े बदलाव लाने वाले प्रेसिडेंट
Himachal Bus Accident News Live: हिमाचल बस हादसे में अबतक 18 की मौत, मरने वालों में 4 एक ही परिवार के, अभी भी मलबे में दबे कई लोग
कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में हुआ जन कल्याण के लिए मंथन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव